Featured
FeaturedListNews

जिला स्तरीय श्रेणी अंतर्गत पुरूस्कृत किया जाना प्रावधानित है।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रहेखर राठौर

झाबुआ कृषिगत क्षेत्रो में उन्नत तकनीक अपनाने और बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिये कृषक एवं कृषक समूह पुरस्कार
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत उत्कृष्ट कृषक एवं कृषक समूह पुरस्कार
झाबुआ 18 जुलाई 2022 झाबुआ जिले के समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत सब मिषन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंषन (आत्मा) योजना के तहत मूल्याकंन वर्ष 2021-22 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरूस्कार एवं कृषक समूह पुरूस्कार हेतु कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर इच्छुक कृषक/कृषक समूह आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कार हेतु जिले से विभिन्न पॉच उद्यमो यथा-कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी गतिविधियों में एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति के मूल्यांकन तथा अनुशंसा पर जिला स्तरीय श्रेणी अंतर्गत पुरूस्कृत किया जाना प्रावधानित है। इसी प्रकार प्रत्येक विकासखण्ड से पांच विभिन्न उद्यमो यथा-कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी गतिविधियों के एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति के मूल्यांकन तथा अनुशंसा पर पुरूस्कार दिया जाना प्रावधानित है। कृषिगत गतिविधियों के एक-एक कृषक समूह को भी मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर पुरूस्कार प्रदान किया जावेगा। विभिन्न श्रेणीयों में प्रावधान अनुसार पुरूस्कार के लिये कृषक बंधु और कृषक समूह के प्रतिनीधि निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते है। पुरूस्कार हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप विकास खण्ड स्तरीय कृषि तथा संबद्ध विभागो के कार्यालयो से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर कृषि और इससे संबद्ध विभागो यथा-उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी के मैदानी अमले से परामर्ष और मार्गदर्षन प्राप्त किया जा सकता है। बगैर आवेदन पत्र अथवा निर्धारित समयावधी के पष्चात प्राप्त होने वाले आवेदनो पर विचार नही हो सकेगा। संबधित व्यक्ति अथवा समूह अपने कृषि संबधी उत्कृष्ट कार्यो के समर्थन में समुचित तथ्य आंकडे और अभिलेख भी प्रस्तुत कर सकेगे। कृषिगत क्षेत्रो में पुरूस्कार दिये जाने का ध्येय यह है कि जिले के कृषक कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक अपनाने और बेहतर से बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिये अभिप्रेरित होकर उत्तरोत्तर अग्रसर रहे।

कृषकों से अनुरोध है कि पुरूस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र प्रत्येक विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक (बी.टी.एम.)/सहायक तकनीकी प्रबंधक (ए.टी.एम.) से तथा परियोजना संचालक आत्मा जिला झाबुआ से प्राप्त कर सकते हैं। पुरस्कार हेतु आवेदन भरकर दिनांक 31अगस्त 2022 के पूर्व विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

इसके साथ ही उद्यानिकी कृषक उद्यान विभाग से/पशुपालक कृषक पशुपालन विभाग से/मछली पालक कृषक मछली पालन विभाग से एवं कृषि अभियांत्रिकी कृषक कृषि अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त कर भरे हुये आवेदन संबंधित विभाग से सत्यापन पश्चात् जमा कर सकते हैं। पुरस्कार हेतु समयावधी के पश्चात प्राप्त होने वाली पृविष्ठीयों पर विचार नही किया जावेगा।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *