पंकज बैरागी
सुवासरा में आज राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का कार्यक्रम किया गया ।जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आए बच्चों को पुरूस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार ,पार्षद राकेश सोनी, पार्षद रेणु जायसवाल , लायन्स क्लब अध्यक्ष रीना शर्मा,महिला मोर्चा सदस्य मीना सोनी,आंगनवाड़ी प्रभारी सीमा धनोतिया,महिला मोर्चा प्रभारी वर्षा गुप्ता सुवासरा की सभी कार्यकर्ता सहायिका स्वस्थ बच्चे की माताए और वार्ड की अन्य महिलाएं उपस्थित रही कार्यक्रम का आभार सेक्टर सुपरवाइजर सोनल उबेजा द्वारा व्यक्त किया गया।