मंदसौर पुलिस ,
गिरफ्तार आरोपी पर थाना चैनपुर जिला खरगोन में पशु तस्करी के प्रकरण में फरार होने से पृथक-पृथक 5000-5000 रू का ईनाम उद्घोषित था |
विवरण - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया जिला मंदसौर के निर्देशन मे अवैध हथियार रखने वालो के विरुद्ध चलायी गयी मुहिम के तहत,नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री परमाल सिंह मेहरा के सकारात्मक मार्गदर्शन मे व जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी वायडी नगर एवं इंचार्च थाना प्रभारी उनि नितीन कुमावत के कुशल नेतृत्व मे उनि सुनील जाटव चौकी मुल्तानपुरा व टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए हमराह फोर्स के मुल्तानपुरा फन्टे से संदेही शाकिर पिता यासीन सुसाडिया निवासी मुल्तानपुरा के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतुस के गिरफ्तार कर थाना हाजा पर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से पुछताछ के दौरान उक्त देशी पिस्टल मय कारतूस के जाफर पिता जाकीर लक्कड निवासी मुल्तानपुरा से लाना बताया गया जिसे तत्काल गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनो आरोपी थाना चैनपुर जिला खरगोन में पशु तस्करी के प्रकरण में फरार होने से पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन द्वारा पृथक-पृथक 5000-5000 रू का ईनाम उद्घोषित किया गया था।