पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा निर्देश दिये थे जो श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एंव श्री मनोज रत्नाकर अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता । दिनांक 28.10.2022 को थाना पिपलियामण्डी क्षेत्र अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर उनि राकेश चौधरी व उनकी टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए बालाजी धाम गुडभेली आम रोड़ पर से आरोपियो भगवतीलाल पिता हीरालाल माली उम्र 37 साल निवासी हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान व आसिफ पिता छोटे खाँ उम्र 26 साल निवासी हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान के आधिपत्य वाले टाटा ट्रक क्रमांक RJ.09.GD.0063 की फाटक मे बनी गुप्त स्कीम मे छीपाकर रखी अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल 01 किलो 500 ग्राम जप्त कर आरोपियो भगवतीलाल माली व आसिफ खाँ को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपियान उक्त के विरूद्ध अपराध क्रमांक 331/2022 धारा 8/21 NDPS ACT का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपियो द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक इंफाल (मणिपुर) से लेकर आना बताया गया है आरोपी का पी आर लेकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के बारे मे ओर पुछताछ की जाना है ।
नाम गिरफ्तार आरोपीः
भगवतीलाल पिता हीरालाल माली उम्र 37 साल निवासी हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान
आसिफ पिता छोटे खाँ उम्र 26 साल निवासी हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान
जप्तशूदा मश्रूका
कुल 01 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमती 1,50,00,000/- रुपये
एक टाटा कंपनी का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक RJ.09.GD.0063 कीमती 25,00,000/- रूपये
सराहनिय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि राकेश चौधरी, सउनि अर्जुन सिंह परिहार, का प्र आर 594 राजवीर सिंह यादव, आर. 826 देवेन्द्र सिंह हाडा, आर 480 जितेन्द्र मालोदे, आर 831 अविनाश जैन, आर 416 अनिल शर्मा, आर 851 करण गुर्जर, आर. चालक 752 सुन्दरसिंह का सराहनीय योगदान रहा । जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।