संवाददाता – अतुल वर्मा
आलोट- शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में अपनी 28 दिन की उमराह यात्रा पूर्ण कर लौटे प्रधानाध्यापक साबिर हुसैन मंसूरी का विद्यालय परिवार के शिक्षकों व बच्चो द्वारा स्वागत किया गया। उमराह यात्रा से लौटे साबिर हुसैन मंसूरी सर ने बताया कि इस्लाम धर्म के अनुसार जीवन में कम से कम एक बार हर उस मुसलमान पर उमराह करना फर्ज है, जो मालदार है। सिर्फ खुशनसीब बंदों को ही उमराह नसीब होता है।
साथ ही अपनी यात्रा का अनुभव भी बच्चो के सामने रखा। कार्यक्रम में उमेदसिंह दांगी, गोकुल सिंह चौहान, ज्योतिलाल मईड़ा, सुरपाल सिंह भाटी, अतुल वर्मा, शम्भूसिंह चौहान, निशांत शर्मा आदि शिक्षकगणों ने उमराह यात्रा से लौटे साबिर हुसैन मंसूरी सर का स्वागत किया।