POPULAR

अखिल भारतीय हिंदू युवा जनजाति संगठन का 5 वा स्थापना दिवस संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस तरह मनाया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर थन्दला हिंदू युवा जनजाति संगठन भारत देश के चार से पांच राज्यों में लगभग जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में पहुंच चुका है, मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव काकनवानी क्षेत्र से बना यह

भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान मध्य प्रदेश

दिनांक 9 अक्टूबर 2022 रविवार को राजस्थान मध्य प्रदेश के अफीम खेती से जुड़े 1997-98 से 2022 तक खेती कर रहे और 1997-98 अफीम खेती कर चुके हैं सभी किसानों का विशाल अफीम किसान सम्मेलन बड़ी सादड़ी कृष्ण वाटिका मैं आयोजित होगा।

अफीम किसान संघ डूंगला एवं भारतीय किसान संघ के संयुक्त नेतृत्व में श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय डूंगला को ज्ञापन |

कल दिनांक 25 जुलाई 2022 सोमवार को अफीम किसान संघ डूंगला एवं भारतीय किसान संघ के संयुक्त नेतृत्व में 11:00 बजे श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय डूंगला को ज्ञापन प्रस्तुत करना है जिसमें आप सभी किसान भाई सादर उपस्थित रहे ज्ञापन के

जो ठा ना वह कर दिखाया मेहनत के आगे कोई लक्ष्य बड़ा नहीं होता

दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट जो ठा ना वह कर दिखाया मेहनत के आगे कोई लक्ष्य बड़ा नहीं होता यह कर दिखाया एक छोटे से गांव बनी एवं मध्यम वर्गीय परिवार और किसान परिवार में जन्म लेने वाली बेटी अंजना धाकड़ ने अपने गांव

सट्टे के विरूद्ध थाना थांदला पुलिस की प्रभावी कार्यवाही की गई।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर थान्दला मे आज दिनांक 13.12.2022 को पुलिस थाना थांदला द्वारा विश्वसनीय मुखबीर सूचना के आधार पर सौरभ पिता निषाद निवासी थांदला, पंकज पिता मनोहरलाल जैन निवासी थांदला को अवैध रूप से हार जीत का दांव

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ने विकास यात्रा मंडल बोरी के ग्राम कोल्याबयडा मे पहुंच कर c.c रोड का भूमि पूजन करके सभा आयोजित कि गई।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर झाबुआ विधानसभा की विकास यात्रा मंडल बोरी के ग्राम पंचायत कोल्याबयडा पहुंची जहाँ पर c.c रोड का भूमि पूजन करके सभा को आयोजित किया गया। सभा समाप्त होने के पश्चात समस्त महिलाओं और ग्राम वासियों को

दिनांक 2 नवंबर को पारा में खाद्य पंजीयन/ अनुज्ञप्ति शिविर का आयोजन किया जायेगा

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर रामा 31 अक्टूबर, 2022 खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (fssai) के द्वारा खाद्य पंजीयन अथवा अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य किया गया है| जिसके तहत सब्जी ,फल, विक्रेता, मांस विक्रेता,

रिश्वत लिये जाने पर पटवारी श्रीमती रेश्मा पणदा को किया निलंबित।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर झाबुआ 24 जनवरी, 2023 कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेश दिनांक 23 जनवरी में तहसीलदार रानापुर के पत्र क्रमांक/53/आ.का./2023 13 जनवरी 2023 के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि श्रीमती रेशमा पणदा पटवारी हल्का

सितामऊ के पास गाँव सूर्यखेड़ा के कोग्रेस पार्टी उम्मीदवार लीलाबाई पति गोपाल गुर्जर
सरपंच पद संभालते ही अपने। गाव के विकास के कामों में भिड़ गए

दिशा एक्सप्रेस से दिलीप गुर्जर की अपने गाँव की खबर सितामऊ के पास गाँव सूर्यखेड़ा के कोग्रेस पार्टी उम्मीदवार लीलाबाई पति गोपाल गुर्जरसरपंच पद संभालते ही अपने। गाव के विकास के कामों में भिड़ गए इस पंचायत में पहले भी पूर्व

सांसद कप ट्रॉफी खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर वर्तमान में देश की युवा शक्ति और हमारे खिलाड़ीयों को अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है- सांसद झाबुआ 29 दसबंर, 2022 सांसद कप ट्रॉफी का शुभारंभ आज डी आर पी लाइनस