रिपोर्ट संजय व्यास
मंदसोर पुलिस // दिनांक- 28-12-2022 # पुलिस चोकी भेंसोदामंडी ने किया अडीबाजी करने वाले आदतन अपराधी को गिरफतार , आरोपी के विरुध कोटा मे पुर्व मे हत्या , लुट तथा फिरोती मांगने जेसे गंभीर मामले हे पंजीबद्ध । # किराये के मकान मे कब्जा जमाकर खाली करने के लिये मकान मालिक से मांगे थे 25 लाख रुपये । मंदसोर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा जिले मे गुंडे माफिया तथा आदतन अपराधियो के विरुध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निदेशित किया हे जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं प्रभारी SDOP सीतामउ निकीता सिंह ,थाना प्रभारी भानपुरा निरी अवनीश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे चोकी प्रभारी भेंसोदामंडी उप निरी कपिल सोराष्टीय के द्वारा तत्तकाल प्रभावी कार्यवाही की गई । विवरण – पुलिस चोकी भेंसोदामंडी पर फरियादी लक्ष्मीनारायण पिता बालचंद राठोर उम्र 49 साल निवासी बोलिया बुजुर्ग थाना सुनेल जिला झालावाड ने दिनांक 28-12-2022 को रिपोर्ट किया कि उसका मकान तिरुपति नगर भेंसोदामंडी मे हे जिसे माह जुन मे 7000/- रुपये प्रतिमाह की दर से गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर पिता उदयलाल गुर्जर निवासी बोरखेडा कोटा राजस्थान को किराये पर दिया हे जिसने 02 माह से किराया नही दिया और जब वापस किराया मांगने गया तो गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर चाकु दिखाकर बोला कि अब ये मकान मेरा हो गया हे आज के बाद इस मकान की तरफ मत देखना नही तो जान से खत्म कर दुंगा तथा मेरे साथ मारपीट की तथा मुझसे मेरे मकान खाली करने के लिये 25 लाख रुपये मांगे , फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर पिता उदयलाल गुर्जर निवासी बोरखेडा कोटा राजस्थान हाल निवासी भेसोदामंडी के विरुध अडीबाजी करने तथा अवेध रुप से मकान पर कब्जा जमाने के