सूरजनी से योगेश गिरोटिया
सीतामऊ थाना के अंतर्गत आने वाले सूरजनी गांव में 2 दिन पूर्व हुए गरबे पर पथराव के मामले के दोषियों के ऊपर पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की कार्रवाई आज सुबह सुबह तड़के पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग गांव पहुंचा और वहां पर अपराधियों के चिन्हित किए घर को बुलडोजर के द्वारा धराशाई किया गया यह एक साफ संदेश है प्रशासन और सरकार का जो भी समाज का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगी उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इस कार्रवाई के दौरान मौके पर सीतामऊ एसडीएफ संदीप शिवा सीतामऊ एसडीओपी सीतामऊ टी आई दिनेश प्रजापत तहसीलदार वैभव जैन और टीना मालवीय आदि अधिकारी उपस्थित रहे