संवाददाता – अतुल वर्मा
आलोट- खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा जिलास्तरीय मुख्यमंत्री कप का आयोजन नेहरू स्टेडियम रतलाम में आयोजित हुआ जिसमें शासकीय माध्यमिक विद्यालय लूनी के विद्यार्थियों ने भाग लिया एवम उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर संभागस्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए। चयनित विद्यार्थीयो का स्वागत शासकीय माध्यमिक विद्यालय लूनी प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के पूर्व प्रधानाध्यापक बापू लाल व्यास, उपसरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह राठौर, ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल, जन शिक्षक मेवाराम दादोरिया, हाई स्कूल लूनी प्रभारी प्राचार्य उमेदसिंह दांगी,अर्जुन सिंह डोडिया, संकुल प्राचार्य बाबूलाल राठौर, जनशिक्षक रघुवीर सोलंकी, ग्राम पंचायत लूनी के सरपंच सतीश बोड़ाना, युवा नेता मोहित मुंदडा व समस्त पंचगणो ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया एवम आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था प्रभारी गोकुल सिंह चौहान, साबिर मंसूरी, ज्योतिलाल मईड़ा, सुरपाल भाटी, अतुल वर्मा, शम्भूसिंह चौहान आदि शिक्षकगण ने बच्चो के चयन पर हर्ष जताया ।