झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले मे चल रही एजुकेट गर्ल्स संस्था के तत्वाधान में हाथीपावा मे वृक्षा रोपण का कार्य किया गया जिसमे एजुकेट गर्ल्स के झाबुआ के डिस्टिक मैनेजर विपिन बहादुर जी के साथ उनकी टीम ने सहाभागिता के साथ वृक्षा रोपण किया गया है। डिस्टिक मैनेजर का कहना था की जिस तरह से प्रकृति के लिए वृक्ष्य जरूरी है उसी तरह बच्चों के जीवन में भी शिक्ष्या का उतना हि महत्व है। पौधों के साथ साथ अपने बच्चों मे भी सही तरह से देखभाल करने से ओर अच्छी शिक्ष्या देने से वह भी हमे सही जीवन का महत्व देंगी।