जिला मन्दसौर में गुम इंसान एवं नाबालिक बच्चो की दस्तयाबी के लिये श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा गुम शुदा व्यक्तियो /बालक /बालिकाओ की दस्तयाबी के लिये लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिपलियामण्डी निरी. नरेन्द्र कुमार यादव व उनि राकेश चौधरी चौकी प्रभारी पिपलियामंडी के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 05.04.2022 को सुचनाकर्ता मीनाबाई पति उदयसिंह राजपुत निवासी झोपड़पट्टी पिपलियामंडी ने थाना आकर अपने लड़के सुनिल सिंह राजपुत की पत्नि के गुम होने की शिकायत की थी जिस पर थाना पिपलियामंडी पर गुम इंसान क्रमांक 17/2022 दर्ज कर जॉच मे लिया गया व दिनांक 08.04.2022 को फरियादी सुनिल सिंह राजपुत ने अपनी 02 नाबालिक लडकी ( उम्र 10 व 3 साल ) व 01 नाबालिक लड़के ( उम्र 06 साल ) को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसला कर ले जाने के संबद्ध मे रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 91/2022 धारा 363 भादवि , 92/2022 धारा 363 भादवि , 93/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अपह्त बालक व बालिका तथा गुमशुदा की तलाश हेतु भरसक प्रयास किये गये तथा संभावित स्थानो पर तलाश की तथा सायबर सेल की मदद से शासन स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालिकाओ व बालक तथा गुमशुदा को जिला मोरवी , गुजरात से दस्तयाब किया गया।
सराहनिय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरी. नरेन्द्र कुमार यादव, उनि राकेश चौधरी, उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया, सउनि एमएल वर्मा , आर. 771 वीपीसिंह, मआर 893 शिल्पा यादव व सायबर सेल मंदसौर आर. आशीष बैरागी , आर मनिष बघेल का सराहनीय योगदान रहा । जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा