Featured
FeaturedListNews

पिपलियामण्डी पुलिस की गिरफ्त मे दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर

👉 मंदसौर से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

जिला मन्दसौर में अवैध शराब की धर पकड के लिये श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा अवैध शऱाब पकड़ने के लिये लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ श्री मनोज रत्नाकर के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिपलियामण्डी निरी. नरेन्द्र कुमार यादव प्रभारी पिपलियामंडी के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता ।


घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 19.12.2022 को थाना पिपलियामंडी क्षैत्र अन्तर्गत अवैध शराब की तस्करी की सुचना मुखबिर द्वारा मिलने पर उनि राकेश चौधरी व उनकी टीम द्वारा सुचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए थाने के सामने महु नीमच हाईवे रोड़ पिपलियामंडी पर नाकाबंदी कर आरोपीयो 01.हिराराम पिता चिम्माराम चौधरी उम्र 30 साल निवासी बिंजासर जिला बाड़मेर राजस्थान 02. जेठाराम पिता गुणेशाराम जाट उम्र 29 साल निवासी जाटो की बस्ती गरड़ीया जिला बाड़मेर राजस्थान के आधिपत्य वाले ट्रक को रोककर , तलाशी लेते उक्त ट्रक के कन्टेनर मे से रोयल स्टेज अंग्रेजी शराब कम्पनी की 147 पेटिया जिसमें 1323 लीटर शराब, आल सीजन शऱाब कम्पनी की 200 पेंटिया जिसमें 1800 लीटर शराब व रायल चैलेंज शराब कम्पनी की 123 पेंटिया जिसमें 1107 लीटर शराब, मैक ड्वेल्स न. 01 शराब कम्पनी की 396 पेंटिया जिसमें कुल 3564 लीटर शराब, मैक ड्वेल्स न. 01 शराब कम्पनी की क्वार्टर की 96 पेटिया जिसमे 829 लीटर शराब मिली है एवं आरोपीगणो द्वारा ट्रक कन्टेनर क्रमाकं RJ02GA2635 मे ट्रान्सपोर्ट बिल्टी स्पेयर पार्ट की लुधियाना से मुम्बई की मे अवैध शराब का परिवहन करते पाया गया है । उक्त ट्रक मे कुल 962 पेटी शराब जिनमे कुल शराब 8623 लीटर कीमति 1,03,63,200/- रूपये मय कंटेनर ट्रक को विधिवत जप्त किया जाकर आरोपीयो 01.हिराराम पिता चिम्माराम चौधरी 02. जेठाराम पिता गुणेशाराम जाट को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीयो के विरूद्ध अप.क्रं. 383/22 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपीयो द्वारा उक्त शराब लुधियाना (पंजाव) राज्य से लाकर गुजरात ले जाना बताया। आरोपीयो का पीआर लेकर अवैध शराव के स्त्रोत के बारे मे पुछताछ की जाना है।
नाम गिरफ्तार आरोपी
1.हिराराम पिता चिम्माराम चौधरी उम्र 30 साल निवासी बिजासर जिला जिला बाड़मेर राजस्थान,
2.जेठाराम पिता गुणेशाराम जाट उम्र 29 साल निवासी जाटो की बस्ती गरड़ीया जिला बाड़मेर राजस्थान
जप्त मश्रुका
कुल 962 पेटी अग्रेजी शराब जिनमे मात्रा 8623 बल्क लीटर किमती 1,03,66,200/- रूपये मय ट्रक क्रं.
RJ02GA2635 किमती 30,00,000/- रुपये
सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरी. नरेन्द्र कुमार यादव, उनि राकेश चौधरी चौकी प्रभारी पिपलियामंडी, उनि सत्येन्द्र सैनी, उनि भरत चावड़ा सायबर सेल मंदसौर, प्रआर 347 रामनारायण नागदा, प्रआऱ 560 हरदेश वर्मा, प्रआर आशीष शर्मा सायबल सेल मंदसौर ,आर. 782 शैतान कछावा, आर. 771 वीपीसिंह, आर 831 अविनाश जैन, आऱ. 860 पवनसिंह बोराना, आर 446 गजेन्द्र सेन, आर 826 देवेन्द्रसिंह, आर. 676 जितेन्द्र नागदा , मआर 893 शिल्पा यादव, आर मनिष बघेल सायबल सेल मंदसौर का सराहनीय योगदान रहा । जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथक से पुरुस्कृत किया जावेगा।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *