झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 08 जुलाई 2022 आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा के द्वारा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबिता बामनिया, एसडीओपी थांदला आर.एस.राठी, एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनु डावर, तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर एवं शांति समिति के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा गैर शैक्षणिक संस्था के अध्यक्ष, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोज अरोरा, सामाजिक महासंघ से हिमांशु त्रिवेदी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काठी, रोटरी क्लब एवं बोहरा समाज से नुरूद्दीन भाई पिटोलवाला, मनोजकुमार जानी पेटलावद, रजनीकांत शुक्ला रायपुरिया, अनोखी लाल प्रजापति, फादर पिटर खराडी, मुस्लिम पंचायत के जिला सदर नोमान खान एवं झाबुआ सदर अब्दुल मजिद, समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक में मुजाल्दा ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी अमन शांति के साथ सौहार्दयपूर्ण रूप से त्यौहार मनाए। बैठक में श्री मुजाल्दा ने पीओ डुडा को निर्देश दिए कि 10 जुलाई को ईद के त्यौहार में साफ सफाई करवाई जाए साथ ही समुदाय को भी इस सम्बंध में जागरूक करने को कहा है। आगामी त्यौहारों में मुख्य रूप से ईदुजुल्हा, गुरूपूर्णीमा, 15 अगस्त, गणेश चतुर्थी, मोहर्रम, आदिवासी दिवस के त्यौहार आ रहे है। इसलिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में ओमप्रकाश शर्मा द्वारा बताया कि आगामी दिनों में गुरूपूर्णिमा पर सांई पालकी आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त श्रावण माह में श्रावण सोमवार एवं कावड यात्रा जैसे आयोजन होंगे। इसके अतिरिक्त शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमाह पर माल्यार्पण का कार्यक्रम बस स्टेशन एवं शासकीय महाविद्यालय झाबुआ में आयोजित होगा। इस दौरान आवश्यक साफ-सफाई की व्यवस्था करवाया जाना उचित होगा। नुरूद्दीन भाई बोहरा ने बताया कि ईद के त्यौहार पर बोहरा समाज कोई जुलूस नहीं निकालेगा। संजय काठी द्वारा बताया कि झाबुआ शहर में यातायात व्यवस्था आए दिन खराब होती रहती है। असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाकर झगडे पर उतारू हो जाते है। जिससे कोई अप्रिय घटना हो सकती है। हिमांशु त्रिवेदी ने बाताया कि झाबुआ में स्लाटर हाउस के लिए तत्काल जमीन उपलब्ध कराई जाए। इस कारण भी कई विवाद उत्पन्न हो रहे है।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुर्वे ने कहा कि सभी त्यौहार सभी धर्म संप्रदाय के लोग आपस में भाई चारे एवं सौहार्दपूर्ण तरिके से अपना त्यौहार मनाए। हमारी शुभकामंना है। उपरोक्त व्यवस्था के लिए हम तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।