आलोट संवाददाता – अतुल वर्मा
आलोट- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों द्वारा नगर में रविवार को पथ संचलन निकाला गया। पूर्ण गणवेश में चंदन, तिलक लगाकर और हाथों में दंड लेकर चल रहे बाल स्वयंसेवक सभी को आकर्षित कर रहे थे। बाल स्वयंसेवकों के पथ संचलन को देखने को शहर के आसपास से भी काफी संख्या में लोग पथ संचलन मार्ग पर पहुंचे। जगह-जगह नगर वासियों द्वारा बाल स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन अम्बेडकर भवन से शुरू हुआ।संचलन के पहले देशभक्ति, राष्ट्र प्रेम से परिपूर्ण बौद्धिक हुआ। जिसमे बताया कि सभी भारत का भविष्य है। भारतमाता की सेवा करने के लिये हमें संस्कारवान एवं शिक्षित बनना होगा। खूब मन लगाकर पढे़ं और अच्छी योग्यता अर्जित करें, लेकिन संघ की शाखा अवश्य जाएं। शाखा में हम संस्कार के साथ ही राष्ट्रप्रेम सीखते हैं। प्रार्थना के बाद संचलन शुरू हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ गायत्री मंदिर प्रांगण पर पहुँचा। जहां कार्यक्रम का समापन हुआ।