Uncategorized

किसानो व व्यापारियों को चकमा देकर पैसे चुराने वाली पारदी गैंग का पर्दाफाश |

पंकज सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

जिला खरगोन दिनांक 06.03.2024
किसानो व व्यापारियों को चकमा देकर पैसे चुराने वाली पारदी गैंग का पर्दाफाश
 विगत 03 माह से खरगोन व अन्य जिले की पुलिस कर रही थी इनकी तलाश
 शातिर चोर दिन दहाड़े करते थे किसानों व व्यापारियों की मेहनत की कमाई की चोरी
 पकड़ मे आये गैंग के सदस्य पारदी समुदाय के
 खाली पड़ी भूमि पर अस्थाई डेरा लगाकर आसपास के क्षेत्र मे करते थे वारदात
 व्यापारी ओर किसानों का ध्यान भटकाकर चुरा लेते थे पैसे
 गैंग के 06 पुरुष सदस्य सहित 03 महिलाये आरोपी भी पुलिस हिरासत मे
 पकड़ मे आये पारदी गैंग के सदस्य इंदौर के बेटमा और उज्जैन के भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी
 गैंग से चुराए हुए सोने के आभूषण 44 ग्राम, चांदी के आभूषण 9 किलो 803 ग्राम एवं कुल नगदी 282800/- सहित एक मोटर सायकल भी जप्त
 कुल जप्त मशरुका की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपये

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग द्वारा जिला खरगोन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लागाने एवं अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन श्री मनोहर बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खरगोन तरुणेन्द्रसिंह बघेल के द्वारा समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे खरगोन पुलिस टीम व्दारा किसानों एवं व्यापारियों के रुपये चुराने वाली पारदी गैंग को पकड़ने मे पाई सफलता ।
चोरी की घटनाओ का संक्षिप्त विवरण-
घटना नंबर 01-
दिनांक 06.12.2023 को फरियादी अमृतलाल निवासी संजय नगर झिरन्या थाना चैनपुर मे सूचना दी कि उसकी गल्ला दुकान रतनपुर रोड झिरन्या से कुल रुपये 2,10,000/- रुपये (दो लाख दस हजार रुपये), अजय पिता पूनमचंद तंवर जाति लोढ उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मारुगढ की पिकअप गाड़ी में रखे नगदी 1,70,000/- (एक लाख सत्तर हजारु रुपये) दो अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गये एवं नरेन्द्र पिता अनोखीलाल जायसवाल निवासी झिरन्या की गल्ला दुकान से रुपये चोरी करने का प्रयास किया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 433/2023 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।
घटना नंबर 02 –
दिनांक 12.12.2023 को फरियादी संयज यादव निवासी बेहरामपुर टेमा थाना गोगांवा ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट किया की वह मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था । खण्डवा रोड़ पर किराना सामान लेने के लिये रुका तब रुपये की थैली मोटर सायकल के हेन्डल पर टांग दी थी। किराना सामान लेकर वापस आकर देखा तो रुपये की थैली मोटर सायकल के हेन्डल पर नही दिखी। 01 लाख 52 हजार रुपये रखे थैली को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। थाने पर रिपोर्ट अपराध क्रमांक 701/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
घटना नंबर 03 –
दिनांक 20.02.2024 को थाना भीकनगाँव पर फरियादी की दुकान में रखा लोहे का गल्ला कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए जिसमें करीब नगदी 5000/- रुपये एवं आवश्यक दस्तावेज थे। थाने पर अपराध क्रमांक 102/24 धारा 380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
घटना नंबर 04 –
दिनांक 24.02.2024 को फरियादी दिनेश निवासी नारायाणपुरा ने थाना मेनगांव पर बताया की उसकी सुखपुरी मे सागर ट्रेडर्स पशु आहार दुकान के काउंटर से नगदी 8000 रूपये चुराकर ले गया कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए है । उक्त घटना पर से थाना मेनगांव पर 57/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
घटना नंबर 05-
दिनांक 01.03.24 को थाना कोतवाली खरगोन पर फरियादी ने बताया की काउंटर पर कैलाश मदन की दुकान पर 01 लाख 15 हजार रूपये नगद दे दिये, और सामान के बील को जैब मे रखने लगा बचे हुए 01 लाख 85 हजार रूपये कोई अज्ञात बदमाश ने चोरी कर लिए है । उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 105/24 धारा 454,380 भादवि का कायम किया जाकर अपराध विवेचना में लिया गया है ।
घटना नंबर 06-
दिनांक 03.03.2024 को फरियादी योगेश पिता लक्ष्मण सोनी थाना चैनपुर पर रिपोर्ट किया की हाट बाजार में सोना चाँदी के आभुषण बेचने की दुकान लगाता हूँ । शाम को बाजार करने के बाद करीबन 05.15 बजे अपनी दुकान बन्द करके दुकान का सामान झोलों में भरकर (पैक) करके 06 झोले भरकर रख दिये थे । किसी अज्ञात बदमाशों के द्वारा मेरे 06 झोलों मे से 01 झोला जिसमे सोने एवं चांदी के आभुषण किमती लगभग 06 लाख 20 हजार रूपये के झोले में भरकर रखे थे उसी झोले को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । उक्त रिपोर्ट पर थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 60/2024 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस कार्यवाही
खरगोन मे हो रही लगातार उक्त चोरी की घटनाओ को गंभीरता से संज्ञान मे लेते खरगोन पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह जी द्वारा जिले के विभिन्न थाना एवं साइबर सेल, सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम मे पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिन्हे उक्त घटनाओ के संबंध मे जानकारी एकत्रित करने व घटना मे शामिल संदिग्धों की पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया। तब गठित पुलिस टीम द्वारा विगत कुछ महीनों से लगातार उक्त घटनाओ पर काम करते हुए मैदानी तथा तकनीकी सहायता प्राप्त की गई। घटना मे शामिल संदिग्धों के फोटो लगभग 300 से अधिक सीसीटीव्ही केमरो के फूटेजों का बारीकी से विश्लेषण कर प्राप्त किए। प्राप्त फूटेजों के आधार पर संदिग्धों की तलाश की गई एवं मुखबिरों को फ़ोटो देकर जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया। जिसके परिणामस्वरूप विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की खरगोन जिले मे हो रही लगातार बेग लिफ्टिंग की घटना मे पारदी गिरोह के सदस्य शामिल हो सकते ही जो सुनसान जगहों पर अपना अस्थाई डेरा लगाकर आसपास के क्षेत्रों मे घटनाओ को अंजाम देते है। उक्त सूचना के आधार पर पारदी गिरोह के अस्थाई डेरों की तलाश सादा वर्दी मे पुलिस टीम द्वारा लगातार की गई। किन्तु दिनांक 03-03-24 को थाना चेनपुर से सूचना प्राप्त हुई की हेलापड़ावा हाट बाजार से सुनार का आभूषणों से भरा बेग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है। उक्त सूचना के आधार पर मुखबिरों को सक्रिय किया गया जिसके परिणामस्वरूप पुनः मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हेलापडावा हाट बाजार में चोरी करने वाले कुछ व्यक्ति झुमकी घाट के उपर यात्री प्रतिक्षालय के पीछे जंगल में चुराई हुई वस्तुओं का बंटवारा कर रहे है । तब गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थानों पर दबीश दी गई तो 07 पुरूष व 03 महिलाए उक्त स्थान पर दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसमें से एक व्यक्ति मोटर सायकल की मदद से से भागने में सफल हो गया शेष व्यक्ति व महिलाओ को पुलिस टीम जिसमे महिला बल भी शामिल था, की मदद से पकडा व सभी से पृथक पृथक पूछताछ की गई तो सभी ने बताया की वे लोग पारदी गैंग के सदस्य ही जो पिछले कुछ दिनों से खरगोन व आसपास के जिलों मे रुपये चुराने की घटनाओ को अंजाम दे रहे है । दिनांक 03-03-24 को हेलापडावा हाट बाजार मे सुनार के आभूषणों से भरे बेग को चुराने की घटना को अंजाम उन्ही के द्वारा दिया गया है। गिरफ्त मे आये कुल 06 आरोपी पुरुष व 03 महिला आरोपी से चुराया हुआ आभूषणों का बेग व विगत माह मे खरगोन जिले मे की गई चोरीयो का माल मेमोरंडम के आधार पर पृथक से जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपिगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जावेगा तथा जिला खरगोन व आसपास के क्षेत्रों मे की गई अन्य घटनाओ के संबंध मे जानकारी एकत्रित की जावेगी। इसके अलावा इनके निवास क्षेत्र के संबंधित थानों से पूर्व के आपराधिक रिकार्ड को प्राप्त किया जाएगा। फरार आरोपी रमाकांत उर्फ रामा की गिरफ़्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तरीका ए वारदात
पकड़ मे आये गेंग के सदस्यों ने पूछताछ मे पृथक पृथक बताया की गेंग का फरार सदस्य रमाकांत उर्फ रामा पारदी अपने साथ 19-20 साल के लड़कों को मोटर सायकल से भीड़भाड़ वाले एवं गल्ला व्यापार करने वाले व किसानों को टारगेट करते थे। जिनके पास रखे रुपयों के बेग पर नजर रखते थे। तब गैंग का सदस्य रामा व्यापारी या किसान को अपनी बातों मे उलझा लेता तब साथ मे आया लड़का सभी की नजर से बचते हुए आसानी से रुपयों का बेग या बेग मे से रुपयों को निकाल लेता था। रुपये चुराने के बाद सभी सदस्य मोटर सायकल की मदद से तत्काल भाग कर अपने अस्थाई डेरों पर पहुच जाया करते थे। कुछ दिन डेरों मे रहते ओर पुनः घटना करने के लिए मोटर सायकल से हाट बाजार या मंडी व्यापारियों के क्षेत्र मे पहुच जाते थे। पकड़ मे आये पारदी गैंग के सदस्य पिछले की दिनों से खंडवा जिले के छेगाँव माखन मे खाली पड़े मैदान मे आपना डेरा जमाए हुए थे।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम –

  1. रितिक पिता राजन उम्र 20 वर्ष जाति पारदी निवासी ग्राम रावत थाना बेटमा जिला इंदौर
  2. बंजार सिंह पिता नैनसिंह पारदी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम रावत थाना बेटमा जिला इंदौर
  3. दिनेश उर्फ झुनु पिता भगतसिंह सिसौदिया जाति पारदी उम्र 45 साल निवासी ऐयर खेड़ी काकड़ हवाई बंगला फुटी कोटी के पास द्वारकापुरी इंदौर ।
  4. राहुल उर्फ गांडी सिसौदिया पिता दिनेश उर्फ झुनु उम्र 19 साल ऐयर खेड़ी काकड़ हवाई बंगला फुटी कोटी के पास द्वारकापुरी इंदौर ।
  5. गेहलोत पिता मदन पंवार उम्र 45 साल निवासी एयरवास कंडारा थाना भैरूगढ उज्जैन ।
  6. चिन्कु पिता गेहलोत पंवार उम्र 19 साल निवासी एयरवास कंडारा थाना भैरूगढ उज्जैन ।
  7. संगीता पति झुनु उर्फ दिनेश उम्र 40 साल निवासी ऐयर खेड़ी काकड़ हवाई बंगला फुटी कोटी के पास द्वारकापुरी इंदौर ।
  8. अंजली पति बंजारसिंग सोलंकी जाति पारदी उम्र 20 साल निवासी ग्राम रावत थाना बेटमा जिला इंदौर ,
  9. मुंगाबाई पति गेहलोत पवार जाति पारदी उम्र 35 साल निवासी एयरवास कंडारा थाना भैरूगढ उज्जैन ।
    फरार आरोपी
    रमाकांत उर्फ रामा पिता महिपाल सोलंकी जाति पारदी निवासी निवासी ग्राम रावत थाना बेटमा जिला इंदौर
    पुलिस टीम
    उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खरगोन श्री रोहित लखारे, एसडीओपी भीकनगाँव श्री राकेश आर्य, थाना चेनपुर से निरीक्षक श्री नाथुसिंह रंधा, उनि करणराज सिंग जौधा, उनि फिरदौस टोप्पो, कावा.सउनि संतोष चौधरी, कावा.सउनि चन्द्रकांत महाजन, आर. 528 दिलीप, आर. 649 शंशाक, चालक आर.163 अनिल डोरिया, आर 869 हरिनारायणसिंह, आर. 1014 राहुल। थाना कसरावद से निरीक्षक श्री मंशाराम रोमड़े, उनि राजेन्द्र अवस्या, उनि पप्पू मौर्य, उनि अजय भाटिया, प्र.आर. 659 महेश मालवीय, प्र.आर. संजय यादव, आर.विक्कु गाठे, आर.अभय बघेल, आर. जितेन्द्र बघेल । थाना कोतवाली से निरीक्षक श्री बीएल मंडलोई, कावा.उप.निरी.अजय दुबे, कावा.सउनि दिलीप ठाकरे, आर. रविन्द्र जाधव, आर. दिपक सिकरवार, थाना मेनगाँव से उनि सुदर्शन कुमार, उनि रीना इक्का, प्रआर किशोर, प्र.आर. मुकेश पटेल, प्र.आर. मोहन मेढा, प्र.आर.लोकेश वास्कले, आर तंवरसिंह, सायबर सेल से उनि दीपक तलवारे, प्रआर आशीष अजनारे, आर अभिलाष, आर सचिन चौधरी, आर मगन, आर विजयेन्द्र, आर सोनू सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम से प्रआर रवि चौहान, प्रआर भजन लाल, आर प्रदीप, आर अजय, आर सतीश पुलिस लाइन से आर दीपक तोमर, आर श्रीकृष्ण बिरला, मआर वर्षा, मआर चेतना का सराहनीय योगदान रहा ।
    Join Khargone Police on these Social Media Platforms: –
    Twitter Account – khargonepolice1
    Facebook Page – policekhargone
    Youtube – https://www.youtube.com/c/KhargonePolice
    Instagram – khargone_police

OFFICIAL WEBSITE
https://khargone.mppolice.gov.in/

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *