रिपोर्ट – संजय व्यास दिशा एक्सप्रेस न्यूज़ |
सुवासरा (निप्र) – आज दिनांक 20 जून 2022 को मतदाता जागरूकता अभियान sense गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर मतदान की अनिवार्यता विषय पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वाद विवाद प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय की ग्रंथपाल भूपेंद्र रठा द्वारा एवं निबंध प्रतियोगिता का संचालन सुश्री अंजली व्यास द्वारा किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं की मुख्य निर्णायक समिति में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी के साथ महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ भूरसिंह निगवाल एवं अंजना बुंदेला रहे।
वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महाविद्यालय के छात्र भारत सिंह सिसोदिया एवं रवीना ने प्राप्त किया एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजना कुंवर देवड़ा ने प्राप्त किया।
उक्त समस्त प्रतियोगिताएं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुरेश देवड़ा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।