तहसील रिपोर्टर विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट –
दलोदा | दलोदा में निजी मोबाइल टावर कंपनी के अवैध टावर लगाने के विरोध में अंबिका नगर वासियों द्वारा मोबाइल टावर कंपनी के खिलाफ एक आवेदन थाना दलोदा तहसील कार्यालय पर दिया गया रहवासी इलाके में टावर लगने से वहां निवासरत गर्भवती महिलाओं बच्चों व आम जनता के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा इसीलिए टावर देवासी इलाके में नहीं लगाकर अन्य कहीं जगह लगाया जाए यह मांग रहवासियों द्वारा की गई इस अवसर पर ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी के सभी जनपद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक वह महिलाएं उपस्थित रहे।