15 वर्ष से कम उम्र के ऐसे दिव्यांग बच्चे जो शारीरिक रूप से विकलांग हो।
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 6 दिसंबर 2022 को कलेक्टर जिला झाबुआ के निर्देशानुसार पर संस्था आरोग्य भारती झाबुआ द्वारा दिनांक 11 दिसम्बर 2022 रविवार को सुबह 10 बजे से 01 बजे तक जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ में 15 वर्ष से कम उम्र के ऐसे दिव्यांग बच्चे जो शारीरिक रूप से विकलांग (ऑर्थोपेडिक) विशेष रूप से निचले अंग और उपरी जंग विकृति से ग्रसित हो ऐसे बच्चों की सर्जरी हेतु बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में ऐसे दिव्यांग बालक को उपस्थित कराया जाना सुनिश्चित करें सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक आयोजक संस्था आरोग्य भारती झाबुआ से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएँ एवं सहयोग सुनिश्चित करेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिला जनसपंर्क अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र झाबुआ आयोजक संस्था आरोग्य भारती से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्था एवं सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे।