Crime NewsFeaturedListNews

ई-संजीवनी“ हब एवं स्पोक (टेलीमेडिसिन) के माध्यम से 10 लाख से अधिक मरीजो को ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की गई है।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ, 02 अगस्त 2022 कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत हब एवम स्पोक (टेलीमेडिसिन) के माध्यम से जिले में अब 1 लाख से अधिक मरीजो को ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई है। सेवाओ के सुरुआत में अगस्त 2020 में 71 मरीजो को ऑनलाइन सेवाये प्रदान की गई थी, विगत 2 वर्ष में 1 लाख से भी अधिक मरीजो को टेलीमेडिसिन के माध्यम से सेवाये प्रदान की गई है। हब क्या होता है हब जिला चिकित्सालय में होता है जिसमे प्रशिक्षित चिकित्सको द्वारा ऑनलाइन मरीजो को सेवाये प्रदान की जाती है जिले में वर्तमान 4 चिकित्सक प्रशिक्षित है डॉ प्रदीप डोडवाल, डॉ राजेश डावर, डॉ विपुल जादौन, डॉ नीलेश नायक, जिनके द्वारा सेवाये प्रदान की गई है।

स्पोक क्या है ?
जिले के प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर को स्पोक बनाया गया है जँहा पर पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हब में कॉल करके मरीज की बीमारी एवम स्थिति के बारे में बताया जाता है उंसके उपरांत हब के प्रशिक्षित चिकित्सक के द्वारा उपचार प्रदान किया जाता है प्रदाय उपचार अनुसार सीएचओ मरीज को दवाई एवम जांच प्रदान करता है, आवश्यक होने पर पीएचसी/सीएचसी/सीएच/डीएच रेफर करता है। जिले में 279 स्पोक एक्टिव है। कल्याणपुरा 52, रामा 40, मेघनगर 41, पेटलावद 69, रानापुर 30, थांदला 46,मार्च 2022 में उत्क्रष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया था।
ई सँजीवनी कार्यक्रम अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में उत्क्रष्ट कार्य करने हेतु डॉ राजेश डावर,आर आर खन्ना डीपीएम, सोनल कुमार नीमा, प्रभार एम एन्ड ई अधिकारी, सुश्री दीपिका सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पतरा मेघनगर, एवम सुश्री राजमिका बारिया सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चेनपुरा मेघनगर को राज्य स्तर पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी जी के कर कमलों से सम्मानित किया गया था।
मार्गदर्शन एवं मॉनिटरिंग कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में ई सँजीवनि कार्यक्रम की निरन्तर मॉनिटरिंग की जाती है। डॉ जेपीएस ठाकुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ बीएस बघेल सिविल सर्जन सह अस्प्ताल अधीक्षक, एवम आरएमओ डॉ सावनसिंह चौहान के नेतृत्व एवम सुपरविजन में लगातार उपलब्धि अर्जित की जा रही है।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *