आजादी की 75 भी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी की गौरव पदयात्रा पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी बड़ी सादड़ी नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर राजा चौधरी के नेतृत्व में बड़ी सादड़ी में एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक व तिरंगा यात्रा की जिला प्रभारी एवं समाज कल्याण के उपाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी चंद्रावत द्वारा दिनांक 14 8 2022 रविवार को बड़ी सादड़ी कृषि उपज मंडी के यहां से पैदल गौरव पदयात्रा प्रारंभ की गई जोकि कृषि उपज मंडी से घंटाघर चौराहा तक चली इस गौरव पदयात्रा को संबोधित करते हुए एनएसयूआई अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी चंद्रावत ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहां की भाजपा सरकार जब जब भी प्रदेश में सरकार के रूप में आई तब तब अपने कार्यकाल के अंतिम 1 वर्ष के दौरान ही कुछ हलचल करती है तथा बाकी के 4 वर्ष आलसी मनुष्य की तरह बैठे-बैठे खाने का काम करती है और जनता पर महंगाई का बोझ सरकाती है जबकि कांग्रेस सरकार सत्ता में नहीं होने पर भी जिस प्रकार से भी हो सकता है जनता के लिए व विकास के लिए समर्पित रहती है अभी वर्तमान में जब कांग्रेस सरकार सत्ता में है तो उसकी कार्यशैली जनता के समक्ष साफ कांच के रूप में नजर आ रही है कि वह किस प्रकार से प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपना जी जान लगा रही है व नई-नई योजनाओं से जनता के लिए लाभ के मार्ग खोज रही है जैसे कि चिरंजीवी बीमा योजना हर घर औषधि योजना इंदिरा आवास योजना इस प्रकार की अनेक योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया
इसी प्रकार पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने अपने अभिभाषण में जनता को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार प्रारंभ से लेकर अभी तक सिर्फ और सिर्फ जनता के हित के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करती आई जैसे कि पंडित जवाहरलाल नेहरु जी इंदिरा गांधी राजीव गांधी तथा इनके साथ अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपने प्राणों तक को न्योछावर कर दिया इसी प्रकार अभी वर्तमान में सोनिया गांधी व राहुल गांधी देश के लिए किस प्रकार संघर्ष कर रहे हैं यह देश स्पष्ट रूप से देख पा रहा है जबकि मोदी सरकार ने पिछले 8 साल में महंगाई के अलावा और कुछ नहीं दिया तथा देश को किस प्रकार से निजी कंपनियों को बेचा जाए तथा बेरोजगारों नवयुवकों को किस प्रकार मार्ग से भ्रमित किया जाए ऐसे ही मार्ग खोजती रही व जनता का सिर्फ और सिर्फ शोषण ही किया इसी के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए बताया कि किसानों व आम जनता को एकजुट होकर पूरी मेहनत से आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार को भारी मतों से विजय बनाकर प्रदेश व केंद् को मजबूत मैं मजबूत सरकार बनानी है ताकि देश को महंगाई से अन्य शोषण से राहत मिले व व देश विकास के मार्ग पर निरंतर चलता रहे तथा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर राजा चौधरी ने पद यात्रा में पधारे सभी कांग्रेस वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया इस गुरु पदयात्रा के दौरान बड़ी सादड़ी विधानसभा के नगर पालिका बड़ीसादड़ी पंचायत समिति डूंगला व पंचायत समिति भदेसर के अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे जिनमें पायरी से पंचायत समिति सदस्य शांति लाल मेघवाल लक्ष्मण मीणा मुद्रा पूर्व सरपंच देवीलाल धाकड़ अनु मीणा कालु सुथार पारसोली बाबू प्रजापत देवी लाल जाट प्रतापगढ़ चौधरी अमीरामां पूर्व सरपंच शंभू सिंह मीणा बद्री लाल डांगी राम सिंह मीणा केवल पुरा सरपंच प्रकाश मीणा उपसरपंच राजू मीणा संगरिया सरपंच अंबा लाल गुर्जर लक्ष्मीपुरा से पंचायत समिति सदस्य भैरू सिंह घनश्याम धाकड़ पूर्व सरपंच भक्त प्रल्हाद धाकड़ सरपंच बड़वाल ग्राम पंचायत से कमला शंकर सरपंच वह गोपाल जोशी मानसी से प्रत्यय सिंह मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी निकुम से किशन गुर्जर अभिषेक पोरवाल संजय आरसी खेड़ा ग्राम पंचायत से मुकेश मीणा पंचायत समिति सदस्य वगोपाल मीणा चेनपुरिया से सरपंच मुकेश भाटोली बागरिया सरपंच ओंकार बिलोट सरपंच देवेंद्र सिंह झाला कसाना पूर्व सरपंच संग्राम सिंह राजपूत जेठवा ना सोनू गुर्जर युवा अध्यक्ष कंवर लाल गुर्जर नन्नाना से रूपलाल मेनारिया पूर्व सरपंच सागरमल जाट महेंद्र सिंह राजपूत पूर्व पंचायत समिति सदस्य सिराणा सरपंच पुरण पुष्करणा बिलोदा से गोपाल शर्मा मंगलवाड़ से रमेश चौधरी पंचायत समिति सदस्य सरपंच मुकेश अहीर नंगा वाली सरपंच भेरूलाल जायसवाल संगेसरा पूर्व सरपंच चंपा लाल जाट लोठियाना से पृथ्वीराज जाट नेगड़िया से किशन गुर्जर मोरवन सरपंच नारायण चिकारड़ा सरपंच रोड़ी लाल खटीक वोहेड़ा कन्हैया नारायणीवाल सुरेश चौधरी मुकेश वैष्णव भाटोली ब्राह्मणन पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी अंबालाल मेनारिया वर्दीचंद जाट पुनावली कैलाश जाट बोरखेड़ा सरपंच रामेश्वर गायरी खेरमालिया से पूर्व मेघवाल लक्ष्मीपुरा से पंकज मेघवाल पिंड से टेकचंद जाट भानुजा पूर्व सरपंच कालू लाल भाटोली बागरिया पूर्व सरपंच मांगीलाल भूतपूर्व सरपंच रशीद खान जमनेश वैष्णव कटेरा से नानूराम शर्मा नपावली सरपंच नानूराम पंचायत समिति सदस्य छोटू खा गरदाना सरपंच प्रकाश जाट पंचायत समिति सदस्य देवी लाल जाट खोडीप से सत्यनारायण शर्मा आसावरा से मदन मुकेश जाट गोपाल सुरेश फलासिया से भंवर जाट बड़ीसादड़ी नगरपालिका से अब्बास अली बोहरा पार्षद धनराज तेली गणेश वाल्मीकि भंवर लाल रेगर विनोद राका सोनू पित्तलियां बालमुकुंद सुथार लक्ष्मण सिंह झाला नीलेश सर्राफ कैलाश चंद्र सुथार किसी के साथ बड़ी सादड़ी विधानसभा के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे!