झाबुआ जिला से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 3 नवम्बर 2022 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज तीसरे दिन स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे सीएमओ डॉक्टर जयपाल सिंह ठाकुर की अगुवाई में समस्त कार्यालयीन स्टाफ के द्वारा कार्यालय परिसर में साफ सफाई की गई व परिसर को साफ सुथरा बनाने के लिए सामूहिक श्रम के आधार पर किया गया ।
उक्त गतिविधि में कार्यालय से डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी ,डॉ एसएस गडरिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ एन के पठान जिला कुष्ठ अधिकारी, डॉ बी एस डावर, सुनील निनामा, मनीष सेन,अभिषेक तोमर,संदीप खरे,प्रणय तेम्बारे,प्रेम सिंह कटारा,मनोज डामोर,श्रीमति नेहा मचार, श्रीमती लक्ष्मी भूरिया,निर्मल सिसोदिया,दीपक कछावा, प्रितम बघेल,मुकेश यादव,तेज प्रकाश कहार,दिपेश,राजू राणाभंवरसिंह बामनिया,दिलीप अजनार,शोबान बबेरिया, प्रकाश भूरिया, जितेन्द्र नडिया ईत्यादि समस्त अधिकारी कर्मेचारी उपस्थित रहे। और इस गरिमामाई उपस्थिति मे पूर्ण हुआ।