रिपोर्ट – सोनू पाटीदार
रतलाम | रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के 22 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वही, चार प्रकरण सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले असामाजिक तत्वों पर भी दर्ज किए गए हैं। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने 22 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब जप्त की है । गौरतलब है कि जावरा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त ढाबा संचालकों के 30 से अधिक अवैध ढाबों को शनिवार और रविवार को बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया गया है।दरअसल अवैध शराब और नशे के कारोबार पर अभियान चलाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को दिए थे । जिसके बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के ठिकानों पर कार्यवाही के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और 200 से अधिक देसी विदेशी-मदिरा के क्वार्टर जप्त कर कार्रवाई की गई है।मध्यप्रदेश के साथ रतलाम में भी चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में आम लोगों की की भागीदारी के लिए रतलाम पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।हेल्पलाइन नंबर 7049127232 पर आम जनता निर्भीक होकर अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की सूचना कॉल या व्हाट्स एप के माध्यम से दे सकती है। रतलाम पुलिस सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखेगी ।