सुवासरा नगर में हॉस्पिटल रोड स्थित सुवासरा थाना परिसर में कल दिनांक 05 अक्टूबर वार बुधवार को विजयदशमी के पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुवासरा थाना परिसर में शास्त्रो की पूजन की सुवासरा थाना प्रभारी शीवांशु मालवीय एवं सुवासरा तहसील की बड़ी चौकी रुणीजा चौकी के प्रभारी विकास गहलोत सुवासरा राजस्व विभाग की तहसीलदार सुश्री कविता कडेला सुवासरा नगर परिषद के सीएमओ संजय सिंह राठौर एवं सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर स्नेहील जैन के सानिध्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं सुवासरा थाना परिसर के सभी स्टॉफ़गण मौजूद थे