बरसों से नेजा फहराने की परंपरा आज भी कायम
रिपोर्ट – चेतन व्यास
भिंडर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़गांव के राजस्व गांव नारायणपुरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया नारायणपुरा गांव में नवरात्र के 9 दिन गरबा नृत्य का आयोजन किया गया जहां अलग-अलग मोहल्लों को सुसज्जित कर गरबा पंडाल में गरबा नृत्य किया गया एवं पिछले वर्ष मां चामुंडा के दरबार में भी भव्य पशु मेला का शुभारंभ मां चामुंडा ने किया था एवं इस वर्ष भी मेले का आयोजन हुआ जिसमें झूले एवं रंगी बिरंगी लाइटों से गांव के मुख्य मार्ग से मंदिर तक सुसज्जित कर सजाया गया एवं रात्रि जागरण के दौरान विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया एवं नवरात्रि के 9 दिन नवरात्रि विसर्जन का आयोजन किया गया इस दौरान गांव के सभी गरबा पंडालों से गरीबों के साथ देवी देवताओं ने भी विसर्जन में पधार कर विसर्जन की शोभा बढ़ाई एवं यह परंपरा पिछले कई वर्षों से गांव में भली-भांति सुचारू रूप से मनाई जा रही है एवं गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए गांव के बाहर कुए पर जवारा विसर्जन किया जाता है एवं दशहरे के बाद मां चामुंडा मां मंदिर में एकादशी के दिन नेजा फिराने की परंपरा पिछले कई सदियों से चली आ रही है जो आज भी पूर्ण रूप से मनाई गई एवं इस वर्ष भी एकादशी के दिन मां चामुंडा सरवर जाते समय नेजा फहराया गया जिसको देखने के लिए क्षेत्र के आसपास के गांवों से सेंकड़ों भक्तों का तांता लगा यह करीब सुबह 10 बजे हवन के पाश्चात्य माँ चामुण्डा सरवर गई जो करीब शाम 7 बजे तक चला |