झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
तपस्वी का हुआ पारणा श्री संघ ने किया बहूमान ओर पूछी
पेटलावद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करवड़ ग्राम में जेन समाज मे चल रहे पजुषण के दौरान बुद्ध पुत्र प्रवर्तक देव पूज्य श्री जिनेंद्र मुनि जी महाराज साहब की आज्ञा अनुवर्ती से पेटलावद में चातुर्मास मैं विराजित पूज्य पुण्य पुंज साध्वी श्री पुण्यशीला जी महाराज साहब वह धर्मदास स्वाध्याय संघ से धर्म आराधना कराने आए श्रीमती नीलम जी पगारिया धार व श्रीमती अनिता बेन नागसेठिया लिमखेड़ा की प्रेरणा से ग्राम में खूब धर्म आराधना हुई जिसमें श्रीमती साधना राकेश जी डूंगरवाल ने गर्म जल के आधार पर 9 उपवास की कठोर तपस्या करी जिनका पारणा शुक्रवार को परिवार जन के समक्ष हुआ जिनका बहूमान करवड़ श्री संघ वह पेटलावद वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा किया गया और सभी ने सुख साता पूछी।