छात्राओ द्वारा देशभक्ति एवं लोकगीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर की रिपोर्ट
झाबुआ। 1 नवम्बर 2023 मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर झाबुआ जिले में कलेक्टर कार्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित गार्डन में प्रातः 9 बजे कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय गान के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओ द्वारा देशभक्ति एवं लोकगीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्वीप एप्लीकेशन का विमोचन कर सभी के द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई। कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेश गान के साथ किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अगम जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर,अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे,संयुक्त कलेक्टर भूपेन्द्र रावत,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति सहित समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


