Featured
FeaturedListNewsPolitics

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप जी चौहान की अगुवाई में कारगिल विजय दिवस पर झाबुआ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने शहीद स्मारक पर श्रमदान कर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ करगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ आज युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री दीपक बैरागी ने उद्बोदन में कहा की आज से 23 साल पहले करगिल की पहाड़ियों पर भारत के शूरवीरों ने विजयगाथा लिखी थी. भारत के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों के मनसूबों को धूल चटाई और करगिल की चोटियों पर तिरंगा लहरा दिया. जिला जनपद झाबुआ के पर्यवेक्षक श्री अरुण जी भिमावत ने कहा हर भारतीय को गर्व से भर देने वाली वह तारीख थी 26 जुलाई. जिसे हम करगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं. हर साल 26 जुलाई को उस ऐतिहासिक दिन को चिह्नित करने के लिए करगिल विजय दिवस मनाया जाता है, जब भारत ने 1999 में हुए करगिल युद्ध (भारत पाकिस्तान के बीच में पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी।
भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने करगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके अपने ठिकाने बना लिए थे. जब भारतीय सेना को इसकी भनक तक नहीं लगी थी, लेकिन जब भारतीय जवानों को पता चला तो उन्होंने पाकिस्तानी सेना के जवानों को खदेड़ दिया और करगिल की चोटियों पर तिरंगा लहराया. करगिल युद्ध 1999 में समाप्त हुआ जब भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना के कब्जे वाले पर्वतीय चौकियों पर नियंत्रण वापस ले लिया. इसलिए, करगिल विजय दिवस भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान ने बताया करगिल विजय दिवस देश भर में उन भारतीय नायकों को याद करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कारगिल विजय दिवस का इतिहास 1971 के युद्ध युद्ध के बाद से, सियाचिन ग्लेशियर को नियंत्रित करने को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच कई संघर्ष और जुड़ाव रहे हैं. मई 1999 में, पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने कश्मीर और लद्दाख के बीच संबंधों को काटने के लिए नियंत्रण रेखा (LOC) में प्रवेश किया। इस तरह, उन्होंने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की और भारतीय सैनिकों को निशाना बनाने के लिए पर्वत श्रृंखलाओं पर कब्जा कर लिया. भारत सरकार जल्द ही हरकत में आई और ‘ऑपरेशन विजय’ का जवाब दिया।

आभार व्यक्त नगर मंडल अध्यक्ष शक्ति जी देवड़ा ने किया,इस दौरान मुख्य रूप से युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री दीपक जी बैरागी, जिला जनपद चुनाव के पर्यवेक्षक आदरणीय श्री अरुण जी भीमावत भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण जी नायक, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शैलेश जी दुबे, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रवीण जी सुराणा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय जी श्री पोरवाल,झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष श्री अंकुर जी पाठक, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री बबलू जी सकलेचा, श्री कल्याण डामोर , युवा नेता नाना राठौर ,राज थापा ,अनिल जी पोरवाल, शुभम जी सोनी,प्रमोद जी कोठारी,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अतुल जी चौहान, जिला मंत्री अवि जी भावसार ,प्रकाश जी मोरी,अक्षय जी जैन, उमंग जी जैन,कार्यलय मंत्री मजेसिंह जी , सोशल मीडिया प्रभारी राजेश गणावा,जिला कोषाध्यक्ष जय गुर्जर, मंडल अध्यक्ष शक्ति जी देवड़ा,खुमान जी,मसुल जी, बंटी जी,इंदरसिंह जी ,मुन्ना परमार, झाबुआ नगर महामंत्री अभिमन्यु बेस,अर्पित जी मच्छार , गौरव अग्रवाल ,राकेश केवड़,प्रकाश मेड़ा, छगन भूरिया,दीपक पाटीदार, आशीष भूरिया,हर्षवर्धन राठौर,कमलेश डामोर,दलसिंह चौहान ,अमरसिंह भूरिया, माजू परमार और समस्त युवा मोर्चा के जिले और मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *