भोपाल – ब्यूरो रिपोर्ट
दिनांक 13 दिसंबर 22 को प्रदेश के पूरे पत्रकार गण पत्रकार भवन मालवीय नगर भोपाल के प्रांगण में इकट्ठा होंगे और वहां से 10:30 से 11:00 के बीच रैली की शक्ल मेंं रवाना होंगे जो जवाहर भवन न्यू मार्केट होते हुए बानगंगा जनसंपर्क कार्यालय पहुंचेगी इस रूट के लिए, इस जुलूस के लिए बाकायदा प्रशासन से परमिशन ले ली गई है। जुलूस में सारे साथी शांतिपूर्वक चलेंगे अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करेंगे और वहां पहुंच कर सबके बीच में जो तय होगा उसे हिसाब से ज्ञापन कमिश्नर को देना है, या मुख्यमंत्री को बुलाया जाए सभी साथियों की मर्जी से तय करके निर्णय लिया जाएगा। इसलिए सभी साथियों प्रातः 10:30 बजे तक न्यू मार्केट के निकट मालवीय नगर में,जहां पुराना पत्रकार भवन गिरा दिया गया है उसके मैदान में इकट्ठा होंगे और अपने साथियों को भी इस सूचना से अवगत करा दें, जिससे वह भी सूचित हो सके। साथियों याद रखना “जिंदा कौमें ज्यादा इंतजार नहीं करती” और जो इंतजार करते हैं वह कभी ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहते
हमें हमारा अधिकार चाहिए अपने अधिकार के लिए हम किसी हद तक भी जा सकते हैं धन्यवाद आपका आभार