
विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
सावन माह समाप्त होने के बाद मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध अष्ट मुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में रखे दान पात्रों से प्राप्त होने वाली भेंट राशि की गणना की गई सुबह से शुरू हुई राशि की गणना शाम तक चली
मंदिर प्रबंधक राहुल रुनवाल ने बताया कि भगवान पशुपतिनाथ जी के मंदिर परिसर में 9 और 1 दान पात्र सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में परिसर में रखा गया है इनमें से 6 दान पात्रों को प्रशासन और मंदिर प्रबंध समिति के समक्ष खोला गया सुबह मंदिर समिति द्वारा दान पेटीयो को खोलकर दान में आई राशियों की गिनती ट्रेजरी के कर्मचारियों के साथ बटुकों द्वारा की गई दान राशि की गणना सुबह से शुरू की गई जो शाम तक चली पहले दिन की गणना में 7 लाख 99 हजार 50 रुपए प्राप्त हुए गौरतलब है कि भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में रखे दान पात्रों को करीब एक माह की अवधि में खोला गया शेष दान पात्रों को बुधवार को खोला जाएगा

