झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 21 नवम्बर 2022 जिला अस्पताल में अब नई हाईटेक एनेस्थेसिया मशीनों के आ जाने से गंभीर व जटिल ऑपरेशन करना होगा आसान पहले जो एनेस्थेसिया मशीन थी वो हाईटेक टेक्नोलॉजी की नहीं थी। 4 नई हाईटेक टेक्नोलॉजी की मशीन आ जाने से अब मरीज को लंबे समय तक बेहोश कर ऑपरेशन किया जा सकता है। नई हाईटेक टेक्नोलॉजी की एनेस्थेसिया मशीन के आ जाने से झाबुआ जिला व जिले से लगे शहर के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्यसुविधाएं उपलब्ध होने लगेगी। सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत समान्य मरमत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
झाबुआ स्वास्थ विभाग अपनी सेवाएं देने का करते हे वादा। लेकिन क्या यह सही है। जैसे की
अस्पताल प्रशासन हमेशा अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके एटेंडर्स को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और भोजन, जल, साफ सफाई, उपलब्ध पलंगों की व्यवस्थाएं उपलब्ध करवा कर दिन रात अपनी सेवाएं दे रहा है। लेकिन अभी खबरों मे है की जिला स्वास्थ केंद्र अपनी मन मर्जी चलता हैं ओर जो भी कहा जा रहा है वाह सिर्फ कहने की बात है ऐसा कुछ नहीं दिया जाता हैं। ओर अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ती है।
जिला अस्पताल झाबुआ जिला वासियों के नागरिक गणो से अपील करता है कि जिला अस्पताल में आने वाला प्रत्येक नागरिक अस्पताल को अपना घर समझ कर आय और साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रधान करे। थोड़ा आप और थोड़ा हम सब मिलकर जिला अस्पताल झाबुआ को स्वास्थ्य सुविधाएं में मध्य प्रदेश का प्रथम जिला बनाए।
लेकिन क्या जिला स्वास्थ विभाग का ध्यान सिर्फ जिले के हॉस्पिटलो के लिए हि है बाकी के सरकारी हॉस्पिटलो की देखरेक करना नहीं है बाकी के अस्पतालो की हालत इतनी खराब है उस पर अभी तक जिला स्वास्थ विभाग की कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली है।