झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले में जिस तरह से पशुओ में फैल रहे बीमारी जिएका नाम लम्पी वायरस है उसकी रोकथाम हेतु एक पहल की जा रही है जिसमे जिला अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा को निर्देश दिए किया गया हे की उन पशुओं का सर्वे कर उनको टिका लगवाने की मुहीम झाबुआ जिले मे चलाई जाये। झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर द्वारा दिनांक 06 सितम्बर को उप संचालक पशुचिकित्सा सेवा को एक पत्र से निर्देश दिए है कि पशुओ में फैल रहे लम्पी वायरस नाम बीमारी की रोकथाम हेतु जिले के सभी ग्रामों का सर्वे कराकर आवश्यक वैक्सीनेशन कार्य शीघ्र करावे तथा उक्त बीमारी से ग्रसीत पशुओं का इलाज करने हेतु अपने मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश जारी करें। जिससे की वह बीमारी को जड़ से ख़त्म किया जा सके। ओर किसी गरीब के पशुओ की मृत्यु ना हो साथ ही उक्त वायरस से होने वाली बीमारी जिले में अधिक न फैले इस हेतु पशुओ का अग्रीम टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें।