Uncategorized

अब झाबुआ के महाविद्यालय मे भी इन सभी कोर्स की उपलब्धता रहेगी।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय से अब एम.बी.ए. बेचलर ऑफ लायब्रेरी एवं पत्रकारिता घर बैठे कर सकते है।

झाबुआ जिले के शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1709 जो कि भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के बडवानी क्षैत्रीय कार्यालय से संबंधित है। महाविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विभिन्न डिप्लोमा कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किये जा रहे हैं। स्नातक स्तर पर बी.ए.कला,बी.एससी. जीव विज्ञान/गणित,बी.कॉम. वाणिज्य,बी.एससी.(आई.टी.), बी.बी.ए./बी.जे.(पत्रकारिता में स्नातक), स्नातकोत्तर स्तर पर एम.बी.ए. एम.कॉम. वाणिज्य, एम.ए. हिन्दी,राजनीति विज्ञान, अर्थ शास्त्र,समाजशास्त्र, इतिहास भूगोल,एम.एस.डब्ल्यू. एम. एससी.भौतिकशास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, एम.एससी.(आई.टी.) एवं डिप्लोमा डी. बी. ए.व्यापार प्रबंधन में डिप्लोमा, डी.आई.एम.प्रबंधन, डी.सी.ए. कम्प्यूटर, डी.एन.एच.ई.पोषण और स्वास्थ शिक्षा में डिप्लोमा रामचरित मानस से सामाजिक विकास में डिप्लोमा एवं सी.एच.आर.मानवाधिकार में प्रमाण-पत्र सी.आर.डी.ग्रामीण विकास में प्रमाण-पत्र भी उपलब्ध है।

उक्त विषय भी आप दुरस्थ शिक्षा प्रणाली द्वारा घर बैठें अध्ययन कर महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्र पर ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगें एवं पठन पाठ्यक्रम सामग्री भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाऐगी। साथ ही कई डिप्लोमा कार्यक्रम का भी संचालित किया जा रहा है । वर्तमान में भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के प्रवेश जारी हैं एवं अंतिम तिथि 30/09/2022 तक है। इन समस्त कोर्सेस को नौकरीपेशा व्यक्ति भी कर सकता है। इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय में व्यकितगत रूप से डॉ0 एस.के. सिकरवार से भी सम्पर्क कर सकते हैं ।

उक्त संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों की जानकारी संस्था के प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 रविन्द्र सिन्ह एवं भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ0 एस.के. सिकरवार, सहायक प्राध्यापक-रसायनशास्त्र ने दी है।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *