झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले में अभी तक कई स्थानों में अभी भी आयुष्मान कार्ड हि नई बनाये गये है। उसका अभी तक कोई प्रोसेस नहीं कि क्यो नहीं बने है या क्या समस्या आ रही है या अभी तक लोगो को इस योजना के बारे मैं जानकारी हि नहीं दी गई हो क्योकि सरकार के द्वारा तो फ्री में बनाये जा रहे है वही बहार कियोस्कर वाले 200 रुपये तो कोई 150 रुपये लिए जा रहे है। उसके बड़ भी प्रभारी बनाये गये है तो क्या वह बाकी के लोगो को इस योजना का लाभ दिलाएंगे। आयुष्मान कार्ड के लिए झाबुआ जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने अपने आदेश के अनुसार दिनांक 15 सितम्बर में आपके द्वार आयुष्मान अभियान 4.0 योजना के जिले में सुचारू संचालन तथा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी/आशा कार्यकर्ता की आयुष्मान आई.डी. बनाए जाने के कार्य में सहयोग के लिए संत कुमार चौबे प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन विभाग झाबुआ मोबाईल नंबर 8319596722 को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
चौबे जी से सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर शासन की मंशा के अनुरूप उक्त योजना के कार्य में निर्धारित समय सीमा में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे तथा समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट से कलेक्टर महोदय को अवगत कराएगें। इस संबंध में संबंधित समस्त जिला अधिकारियों को आदेश की प्रति उपलब्ध कराई गई है।