News

पुलिस के आगे किसी का जादू नहीं चलता।

खंडवा,

जावर पुलिस ने इस कहावत को चरितार्थ करते हुए एक जादूगर को पकड़ा है। जादूगर जब बिहार के ग्राम बाजना में शो कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। करीब 15 साल बाद उसे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जादूगर पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज है। ग्राम सुरगांव बंजारी में 16 वर्षीय किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में 2007 में आरोपित नानकराम, नान्या उर्फ राजा पुत्र रामेश्वर निवासी सुरगांव बंजारी पर प्रकरण दर्ज है। इस मामले में जावर पुलिस ने नानकराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
कुछ दिन बाद ही उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी, तब से नानकराम फरार हो गया था। कोर्ट उसका स्थाई वारंट जारी किया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम भी रखा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। इस बीच सायबर सेल की टीम को उसके बारे में सुराग मिलने से पुलिस उस तक पहुंच गई। करीब 15 साल बाद वह पुलिस के हाथ लग सका है। इस कार्रवाई में जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक गणपत कनेल, एएसआइ कैलाश तिवारी, प्रधान आरक्षक रफीक खान और आरक्षक हेमंत अग्रवाल की विशेष भूमिका रही।

मेले में दिखा रहा था जादू, पुलिस ने पहना थी हथकड़ी नानकराम खंडवा से भागकर बिहार के मुजफ्फरपुर चला गया। यहां उसने अपना नाम महाकाल जादूगर आरके सम्राट रख लिया था। वह मेलों में शो कर लोगों को जादू दिखाने लगा था। सायबर सेल से उसकी लोकेशन मुजफ्फरपुर में मिलने के बाद जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट ने एएसआइ कैलाश तिवारी और प्रधान आरक्षक हेमंत अग्रवाल को मुजफ्फरपुर भेजा। यहां पिछले दो दिन से पुलिसकर्मी उसकी तलाश में लगे रहे। रविवार को मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाजना में मेले के अंदर नानकराम जादू का शो करते हुए मिला। पुलिसकर्मियों ने चलते शो में ही उसे दबोच लिया। जावर थाना प्रभारी जाट ने बताया कि आरोपित को मंगलवार काे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *