दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
जो ठा ना वह कर दिखाया मेहनत के आगे कोई लक्ष्य बड़ा नहीं होता यह कर दिखाया एक छोटे से गांव बनी एवं मध्यम वर्गीय परिवार और किसान परिवार में जन्म लेने वाली बेटी अंजना धाकड़ ने अपने गांव एवं परिवार और समाज का नाम रोशन किया है और बिना कोचिंग के सेल्फ और यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को हासिल किया है अंजना धाकड़ पिता सुरेश जी धाकड़ गांव बनी तहसील दलौदा जिला मंदसौर एमपी पुलिस में चयन होने पर धाकड़ इंडिया परिवार एवं धाकड़ समाज ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की