रिपोर्ट – पंकज बैरागी
सुवासरा,
5mp (i) COY नीमच से श्री भवानी सिंह , श्री प्रशांत भालेराव एवं श्री रघु जे सर के द्वारा में संपन्न हुई l जिसमे केबिनेट मंत्री नविन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग माननीय श्री हरदीप सिंह जी डंग ने NCC केडेड की विविध विधाओ को देखा तथा मार्गदर्शन एवं उनका उत्साहवर्धन किया l कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य प्रवीण सिंह सेंगर. स्कूल एन.ओ. राहुल दास बैरागी एवं महाविद्यालय एन.ओ. विष्णु नारायण चौधरी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे l