लोकेशन – मन्दसौर

मध्य प्रदेश मंगल देव राठौर की रिपोर्ट
सभी जिलाधिकारी प्राथमिकता के साथ लोगों की समस्याओं को सुनें : कलेक्टर
नवीन कलेक्टर श्री यादव ने जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी
नवीन कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री यादव ने जन सुनवाई के दौरान जिला अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष तौर पर सभी अधिकारियों को कहा कि आम लोगों की समस्याओं का पहली प्राथमिकता में समाधान करें तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुने। जन सुनवाई के दौरान नामांतरण, पेंशन के प्रकरण के आवेदन आये। जिस पर उन्होंने त्वरित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा उपस्थित थे।