Uncategorized

21 अक्टूबर को होंगे नाम दाखिल, 17 नवंबर को होगा मतदान : कलेक्टर

मंगल देव राठौर की रिपोर्ट

सुविधा एप्प से लेनी होगी राजनीतिक दलों को अनुमतिया

निर्वाचन के संबंध में राजनीतिक दलों एवं प्रेस के साथ बैठक संपन्न

मन्दसौर:- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आदर्श आचरण संहिता लगने की पश्चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पत्रकार गणों के साथ एक विशेष बैठक कर निर्वाचन के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्रदान की।
जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर को नामांकन भरने का काम शुरू होगा। जो की सभी एसडीएम कार्यालय में होगा। 30 नवंबर को नॉमिनेशन का काम होगा। 31 अक्टूबर को नामों की छटनी की जाएगी। 2 नवंबर के दिन नाम वापसी के साथ चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 17 नवंबर को मतदान होगा एवं 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। 5 दिसंबर से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी संपन्न हो जाएगी। आदर्श आचरण संहिता लगने के पश्चात ऐसे निर्माण के काम जो चालू हो चुके हैं। वह काम लगातार चलेंगे। लेकिन नए काम शुरू नहीं होंगे। महत्वपूर्ण कामों के लिए आयोग की अनुमति लेनी जरूरी होगी। मनरेगा में पंजीकृत श्रमिक काम करते रहेंगे। शासकीय वाहनों का उपयोग राजनीतिक दलों के व्यक्ति नहीं कर पाएंगे। गेस्ट हाउस का अधिग्रहण कर लिया जाएगा। 24 घंटे में शासकीय भवनों पर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही पूर्ण होगी। वहीं आगामी 48 घंटे में पब्लिक स्थल जिसमें सड़क एवं अन्य स्थल पर कार्यवाही होगी। आगामी 72 घंटे के अंदर निजी भवन पर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी। एमसीएमसी के माध्यम से पैड न्यूज़ पर निगरानी का कार्य किया जाएगा। धार्मिक आयोजनों के कार्यक्रम को राजनीतिक का रूप नही दिया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो कार्यवाही की जाएगी। सुविधा एप्प के माध्यम से राजनीतिक दलों को अनुमतियां लेनी होगी। इसके साथ ही अगर किसी भी आम नागरिक को अगर चुनाव से संबंधित कोई शिकायत है, तो वह सी विजिल एप्प के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकार गण मौजूद थे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *