संवाददाता – अतुल वर्मा
नागदा- मप्र-राज्य स्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता का आयोजन आज नागदा जिला उज्जैन के मारुति गार्डन में किया गया।
भारतीय युद्ध कला के पहलू पर आधारित दक्षिण भारतीय खेल सिलम्बम का पहली बार आयोजन मप्र के लिये गौरव का विषय है। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती इंदर कुँवर जी शेखावत एवं अध्यक्षता श्री विजय बोरासी जी ने की।
कार्यक्रम में इंदौर, धार, उज्जैन, खंडवा, रतलाम सहित 8 जिलो कि टीमो ने भाग लिया ।।