सुवासरा निप्र पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर से प्रस्थान कर सुवासरा में कल दिनांक 8 अक्टूबर वार शनिवार को प्रातः 10:00 बजे मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता एवं मध्य प्रदेश शासन के नवीन नवकरनी पर्यावरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग की अगवानी सुवासरा नगर के पुराना बस स्टैंड ओल्ड पलासिया पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष लाल सिंह दूंगावत एवं मंदसौर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार व सुवासरा क्षेत्र के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार सीतामऊ जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडूलाल (तूफान वर्मा) व सुवासरा नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता डॉक्टर बालाराम परिहार व सुवासरा नगर परिषद की नप उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सुनील मादलिया की अगवानी में ढोल धमाके आतिशबाजी लाव लश्कर के साथ सांसद सुधीर गुप्ता एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया जहां देश में लंबे समय से कोरोना जैसी महामारी चल रही थी वही संपूर्ण देश में भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में ट्रेन बंद कर दी थी वही सुवासरा रेलवे स्टेशन पर करीबन 8 से 10 ट्रेनों का स्टॉप सुवासरा रेलवे स्टेशन पर था वही सुवासरा रेलवे स्टेशन पर मात्र चार पांच ट्रेनों का ठहराव ही किया गया था वही बाकी की चार पांच ट्रेनें बंद पड़ी हुई थी वही सुवासरा नगर में विगत 3 वर्षों से ट्रेन ने बंद पड़ी हुई थी

यहां पर कई राजनीतिक संगठनों कई व्यापारियों एवं कई जनप्रतिनिधियों व रेलवे आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सुवासरा रेलवे स्टेशन के बहार लंबे समय तक धरना पर बेठे वही कई बार मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता को भी अवगत करवाया वही मध्य प्रदेश शासन के काबिला मंत्री हरदीप सिंह डंग को भी अवगत करवाया लेकिन सिर्फ और सिर्फ इन दोनों जनप्रतिनिधियों ने जो ट्रेन है जल्द चालू होना थी वही कई दिनों तक नजरअंदाज कर विलमब से इन ट्रेनों पुणे- जयपुर, जयपुर -मुम्बई ,जौधपुर-इंदौर ओर अवध एक्सप्रेस को चालू करवाया वही कहावत कही जाती है कि ऊंट के मुंह में जीरा इन्होंने सुवासरा की भोली भाली जनता को मुंह में दिया जीरा वही नए ट्रेनों की कोई भी सौगात की घोषणा इन्होंने यहां पर नहीं की जब केंद्र में इनकी सरकार है वहीं राज्य में भी इनकी सरकार है राज्य में करीबन इनकी सरकार को पोन 2 साल होने आए हैं वही कैबिनेट मंत्री विकास की बातें करते हैं परंतु सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे करने वाले मंत्री सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में ऐसी कोई बड़ी उपलब्धि गिनवाये ताकि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की भोलीभाली जनता के सामने सिर्फ और सिर्फ झूठा आश्वासन दे रहे हैं सुवासरा में बस स्टैंड एवं ओवर ब्रिज की भी शासन के द्वारा मंजूरी मिल चुकी है परंतु आज दिन तक इन्होंने खाली भूमि पूजन कर काम चालू नहीं करवाया अब देखना यह है कि आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने वाले हैं वही यह सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को क्या बड़ी उपलब्धि दे रहे हैं यह तो आने वाला समय ही इन जनप्रतिनिधियों को बताएगा कार्यक्रम में सहभागोता रखने वाले रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य राम गोपाल काला, मंदसौर जिला पंचायत के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह कोटड़ा माता, सीतामऊ जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि दिलीप सिंह मंडलोई, सरपंच गोवर्धन सिंह आंजना पटेल (देवल ढाबला), सरपंच दरबार सिंह तंवर (बरडिया) , सरपंच सुभाष पाटीदार (गुराडिया प्रताप) ,सरपंच राजू सूर्यवंशी तोकड़ा ,सरपंच मिट्ठू सिंह देवड़ा किशोरपुरा, पूर्व सरपंच कालूराम पाटीदार धलपत, पूर्व सरपंच नेपाल सिंह चौहान डोडर, पार्षद वीरेंद्र जैन, सभापति रोडू लाल दायमा, सभापति राकेश सोनी, पार्षद प्रतिनिधि महेश धनोतिया, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया,भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य किशोर पाटीदार व अभय जैन , पूर्व नपा उपाध्यक्ष अशोक धनोतिया ,पूर्व सभापति नंदकिशोर धनोतिया ,पूर्व नपा उपाध्यक्ष रमेश कुमावत ,पूर्व पार्षद गुलाम अली बोहरा, पूर्व पार्षद ताहेर अली बोहरा ,मुदर अली जिन वाला, कन्हैयालाल राठौर सीतामऊ, दिलीप आंजना सीतामऊ ,भगवान सिंह सिसोदिया, मेहरबान सिंह रेतड़ी पंकज काला ,हरिश धनोतिया,सावन काला, संजय धनोतिया ,दिलीप कुमावत, गोविंद कुमावत ,गोविंद प्रजापत रामलाल प्रजापत, शांतिलाल लक्षकार ,संजय मीणा राहुल मुजावड़िया, राहुल व्यास , सुनील रतनावत ,राजमल उदिया, परमजीत सिंह होरा ,नवीन धनोतिया ,विनोद मुनिया, श्याम मुनिया ,भवानी शंकर गुप्ता ,बालाराम डपकरा,घनश्याम सिंह देवड़ा,राम सिंह सिसोदिया, विपिन जैन ,अनिल धनोतिया,मनीष काला, डॉ अकरम खान,और भी कई कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने किया अंत में आभार सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया ने माना कार्यक्रम की विशेष झलकियां
1.कोरोनाकाल से बंद पड़ी हुई ट्रेन को चालू करवाना केंद्र सरकार का काम था
- मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता चाहते तो यह सभी ट्रेनें कभी की चालू करवा देते परंतु कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग व सांसद का तालमेल व पटरी नहीं बैठने के कारण यह ट्रेन यहां पर नहीं रुक रही थी
- सुवासरा मैं कांग्रेस व रेलवे आपदा प्रबंधन समिति व सभी व्यापारियों एवं स्व बंधुओं के द्वारा कई बार धरना आंदोलन किए गए
- सुवासरा की शांतिप्रीत जनता को इन दोनों जनप्रतिनिधियों ने लंबे समय से ट्रेनों के लिए धोखा दिया
- सुवासरा की शांतिप्रिय जनता हर समय आगे खड़ी रहती हैं चाहे वह गुजरात के भुज में भूकंप आया हो,चाहे कोरोनावायरस आया हो ऐसे कठोर समय मे सुवासरा की जनता ने हर समय मदद की है हमें ऐसी जनता का साथ समय-समय पर देना चाहिए
- सुवासरा रेलवे स्टेशन पर शामगढ़ की जीआरपी पुलिस तैनात रही व,सुवासरा की पुलिस प्रशासन भी तैनात रहा व सुवासरा नगर परिषद का समस्त स्टाफ भी तैनात रहा