
संजय व्यास की रिपोर्ट
सीतामऊ अंचल में बारिश और। कही कही ओले गिर रहे है बिन मोसम इस आपत्त की बारिश ने इस साल तो अन्नदादा किसानों की कमर ही तोड़ दी है फ़सलो के भाव की मार किसान भी कही ना कही किसानों को लंगड़ा करने जैसा है लेकिन सरकार सिर्फ़ और सिर्फ़ ऑपचारिकता करने में लगी है विगत कुछ समय से मंदसौर ज़िले में बिन मौसम बारिश हो रही है सरकार बड़े बड़े मंचों से किसानों को जूठे आश्वासन दे रही है संबंधित अधिकारियों को सरकार माध्यम से निर्देश दिया गया की सर्वे जल्दी जल्दी से हो लेकिन सर्वे के नाम पर भी पटवारियों द्वारा पूर्ण सर्वे ही नहीं किया गया और जा हुआ भी है तो सिर्फ़ कागजो में सिमट के पड़ा 2019 से अभी तक सिर्फ़ इस सरकार में सर्वे ही चल रहा है बेचारा किसान आस लगाये बैठा है कि कभी तो कोई आये और हमारी पुकार सुने शायद वर्तमान सरकार भूल गई है की अगर किसान सरकार बनाने में साथ हो सकती है तो गिराने में भी अपना भरपूर सहयोग और योगदान करेगी