साथ में संयुक्त कलेक्टर महोदय का भी संगठन की ओर से पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया,
राष्ट्रीय गौ रक्षक विभाग के संगठन के मंदसौर जिला उपाअध्यक्ष पर ईश्वर सिंह सिसोदिया कराडिया निवासी की नियुक्ति की गई

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
आज राष्ट्रीय गौरक्षा विभाग द्वारा
राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय भंवर लाल जी चौधरी के आदेश अनुसार
एवं
राष्ट्रीय गौ रक्षक विभाग भारत के राष्ट्रीय सह योजक गजराज सिंह देवड़ा ठिकाना बेहपुर (मन्दसौर) कि अनु अनुसा मे
प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा के निर्देश पर
एवं उज्जैन संभाग प्रभारी मनोज परिहार की अनुशंसा में
एवं मंदसौर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया
मंदसौर जिला उपाअध्यक्ष ईश्वर सिंह कराडिया निवासी
मंदसौर जिला महिला अध्यक्ष रामकन्या मालवीय,
मंदसौर महिला जिला उपाध्यक्ष सविता कैथवास,
मंदसौर जिला प्रभारी महिला संगीता की खींची
के नेतृत्व में मंदसौर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वास्ती जी तिवारी को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में गौ रक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा द्वारा वाचन करते हुए बताया गया कि गौमाता को रोड़ पर विचरण करने हेतु छोड़ दिया जाता है जिस कि रोक लगाई जाए एवं जो इस तरह से गौ माता को सड़कों पर छोड़ता है उन बालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए क्यों की सड़कों पर घूमने वाली गौ माताओं से सड़कों पर ट्रैफिक जाम होते हैं यहां तक कि गौमाता यहां एक्सीडेंट में हादसों का शिकार होती है इन सभी गौमाता को कई व्यवस्थित गौशाला में छोड़ने की पहल प्रशासन द्वारा की जाए गाय की गौशाला में गौ माता है व्यवस्थित रह सके
ज्ञापन इस बात के वाचन के बाद
जिला डिप्टी कलेक्टर स्वाति जी तिवारी ने बताया कि पूर्व में
आप हि के संगठन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा के द्वारा पूर्व डिप्टी कलेक्टर
को ज्ञापन सौंपा गया था
जिस को तुरंत हम लोगों ने संज्ञान में लेते हैं हुए नगर पालिका को आदेश जारी कर दिया है
अधिकांश गायों को मन्दसौर से भी गौशाला तक पहुंचाने का कार्य मंदसौर नगर पालिका कर रही है
कलेक्टर कार्यालय पर संयुक्त कलेक्टर श्री सी एस सोलंकी का स्वागत
गो रक्षा विभाग के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर गजराज सिंह देवड़ा ठिकाना बेहपुर
प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा, संभाग प्रभारी मनोज परिहार, जिलाअध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया महिला जिला अध्यक्ष रामकन्या मालवीय महिला जिला उपाध्यक्ष सविता कैथवास मंदसौर जिला प्रभारी संगीता खींची जुझार सिंह जी सिसोदिया। के द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया
साथ ही भुन्याखेडी मन्दसौर में संगठन के सहयोग से तनु ब्युटी पार्लर एवं सिलाई मशीन का राष्ट्रीय संयोजक गजराज सिंह जी ठिकाना बेहपुर के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया


























