
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ मेघनगर द्वारा दिनांक 10/09/2023 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध में फरार आरोपियों की धर पकड़ के संबंध में सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के निर्देश में व एसडीओपी थांदला रविंद्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेघनगर रमेश चंद्र भास्करे द्वारा संपत्ति संबंधी फरार आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई करते हुए मूखबीर की सूचना पर थाना मेघनगर के अपराध क्रमांक 118/2021 धारा 394 भादवी में घटना दिनांक से फरार वारंटी कनेश पिता सोमल मकोडिया उम्र 30 साल निवासी रातीगार थाना कटवारा जिला दाहोद गुजरात को आज दिनांक 10/09/2023 को प्रातः 09:15 बजे गिरफ्तार किया गया है।
अज्ञात आरोपियों के द्वारा फरियादिया कालीबाई पति राजू डामोर निवासी ग्राम खटांबा की अपने पति के छोटी पिटोल शादी देखने हेतु गई थी बाद शादी के वापस अपने घर ग्राम खटांबा आ रही थी कि मदरानी रोड ग्राम पिपलौदा इमली के झाड़ के पास अज्ञात आरोपियों ने फरियादिया के साथ लूटपाट कर गले की चांदी की साकल चांदी का कंदोरा चांदी का तोड़ा चांदी की बंगड़ी तथा बाटिया चांदी के कूल कीमती 94600 की लूट की गई थी। जो आरोपी घटना दिनांक से फरार था आरोपी की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किया गया जिसे आज दिनांक को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका निरीक्षक रमेश चंद्र भास्करे सऊनि प्रहलादसिंह चुंडावत सऊनि बलरामसिंह एवं आरक्षक 114 अर्जुन की रही।