मंगल देव राठौर की रिपोर्ट
बंजारी बालाजी मंदिर पर एग्री एंप्लोई एसोसिएशन मंदसौर के तत्वाधान में होली मिलन,नव वर्ष गुड़ी पड़वा आदि पर्व के उपलक्ष्य मे मीटिंग का आयोजन किया जिसमें प्रतिनिधि से जुड़ी समस्या,एसोसिएशन विस्तार, आदि पर चर्चा की गई जिसमें नेपाल सिंह जी आंजना जिला अध्यक्ष मंदसौर कि उपस्थिति में मीटिंग आयोजन किया गया मंदसौर व प्रमोद शर्मा जी जिला उपाध्यक्ष मंदसौर,रेवा शंकर शर्मा जी जिला कोषाध्यक्ष मंदसौर, और कृष्णपाल सिंह जी अध्यक्ष दलोदा तहसील श्याम दास जी रामावत उपाध्यक्ष दलोदा तहसील,जितेंद्र सिंह जी कोषाध्यक्ष दलोदा तहसील, मुकेश बड़ौत जी मीडिया प्रभारी दलोदा, कनिष्क जगावत जी अध्यक्ष सीतामऊ तहसील, सतीश अजमेरा जी उपाध्यक्ष सीतामऊ तहसील,अर्जुन बैरागी जी कोषाध्यक्ष सीतामऊ तहसील, सुरेश मीणा जी अध्यक्ष पिपलियामंडी तहसील,कन्हैयालाल पाटीदार जी उपाध्यक्ष पिपलियामंडी तहसील दीपक रघुवंशी जी कोषाध्यक्ष पिपलिया मंडी तहसील,जगदीश शर्मा जी अध्यक्ष गरोठ तहसील, दिलीप सिंह तोमर जी उपाध्यक्ष गरोठ तहसील सभी पदाधीकारी और सदस्यों ने मिलन कर समारोह में भाग लिया जितेद्र बैरागी, महेंद्र सिंह सिसोदिया,अंकित प्रजापत, कमलेश कुमावत,लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, अभिनंदन पाटीदार,जयंत सिंह चौहान,अमरिंदर सिंह चौहान,जीवन सिंह आंजना, श्यामसुंदर पाटीदार, प्रियव्रत सिंह जगावत, मधुसूदन धाकड़,संजय भदोरिया, आयुष कलमा,पप्पू कुमार मिश्रा, कैलाश रामावत,नाना लाल धाकड़, अनिल गरगामा, रोहित राठौर,पवन चौहान देवेंद्र सिंह, दिनेश धाकड़ सभी सदस्यों ने समारोह जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया गया मीटिंग में पधारे सभी सदस्यों का आभार व्यक्त नानालाल जी धाकड़ ने किया