कल दिनांक 17 जुलाई को नगरीय चुनाव मतगणना को देखते हुए मंदसौर शहर में निम्न यातायात व्यवस्था रहेगी:-
बस ट्रक जैसे बड़े वाहनों के लिए :- राम टेकरी से रेवास देवड़ा रोड, बायपास, एमआईटी चौराहा, न्यू कलेक्ट्रेट रोड से पुलिस अधीक्षक कार्यालय आना-जाना कर सकेंगे।
छोटे वाहन टू व्हीलर, फोर व्हीलर, कार आदि :- श्रीकोल्ड चौराहा से किटियानी होकर जैन कॉलेज आ जा सकेंगे
श्रीकोल्ड चौराहे से बीटीआई, जैन कॉलेज तक का मुख्य मार्ग शासकीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा
कृपया व्यवस्था में सहयोग करें ।