
विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
आचार संहिता के पालन में नीमच पुलिस की बडी कार्यवाही….अर्न्तराज्यीय चैक पोस्ट नयागॉव पर चैकिंग के दौरान 48 किलो चांदी जप्त
नीमच : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के पालन में दिनांक 11.10.2023 की शाम अर्न्तराज्यीय चैक पोस्ट नयागॉव जिला नीमच राजस्थान बार्डर पर चौकी नयागॉव पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ राजस्थान से नीमच म.प्र. की ओर कार आई – 20 एमपी 44 सीबी 2243 से लाई जा रही 48 किलो चांदी के जेवरात राधेश्याम पिता कालुराम सोनी उम्र 72 साल नि. चुडीगली नीमच के कब्जे से जप्त किए गए है, प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी है।
