पंकज सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
55 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त
पुलिस टीम के द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने की सामग्री भी जप्त
जप्तशुदा अवैध शराब की कुल किमत लगभग 5500/- रुपये
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री अतुल सिंह द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना कसरावद पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 18.03.23 को थाना बलवाड़ा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, राहुल पिता ज्ञानचंद जानी गवली उम्र 32 साल निवासी ग्राम आठवां, मेल्या नाले मे अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण कर रहा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर देखा तो राहुल पिता ज्ञानचंद अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब का निर्माण कर रहा था जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया गया है ।
पुलिस टीम द्वारा हमराह फोर्स की मदद से आरोपी राहुल पिता ज्ञानचंद के कब्जे से 55 लीटर कीमत लगभग 5500/- रुपये व अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने की सामग्री भी को जप्त किया गया है ।
उक्त कृत्य पर से थाना बलवाड़ा पर आरोपी राहुल पिता ज्ञानचंद जानी गवली उम्र 32 साल निवासी ग्राम आठवां के विरुद्ध अपराध 68/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट व 34(1) (च) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी राहुल का पूर्व में भी थाना बलवाडा में अपराध क्रमांक 47/21 धारा 294,323,506,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द होकर माननीय न्यायालय बडवाह में विचाराधीन है ।
पुलिस टीम –
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बलवाड़ा निरीक्षक श्री छोटेलाल कटारे के नेतृत्व मे सउनि दिनेश डावर हमराह आर 982 संजय, आर 810 गणेश, आर 623 विष्णु व चालक आर 300 राहुल का विशेष योगदान रहा ।
Join Khargone Police on these Social Media Platforms: –
Twitter Account – khargonepolice1
Facebook Page – policekhargone
Youtube – https://www.youtube.com/c/KhargonePolice
Instagram – khargone_police
OFFICIAL WEBSITE
https://khargone.mppolice.gov.in/