भोपाल मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौ के नाम पर एक जुमला फिर तैयार कर दिया गौशालाओं में 3रु 65 पैसा पहुंचा नही पा रहे है तो किसान के यहां ये लोग प्रतिमाह 900रु प्रत्येक गाय के कहां से पहुंचाएंगे, इनके गृहमंत्री अमित शाह जी जनता जनार्दन के खाते में 15-15 लाख रु डालने की घोषणा करते हैं जब उनसे पूछा जाता है 15 लाख की घोषणा का पैसा किसी भी भारतीय नागरिक के खाते में नहीं गया है तो इनके गृहमंत्री कहते है ये तो राजनीति जुमला था तो कहीं गौ माता के ऊपर राजनीति वोट बटोरने के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का ये प्रतिमाह प्रत्येक गाय को 900रू देने का कहीं जुमला तो नही है, मेरे मध्यप्रदेश का किसान जानता है की वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणावीर मुख्यमंत्री है इनकी घोषणा ही दिखाई देती है बाकी काम इनका कभी दिखाई नहीं देता है और 900रु प्रत्येक गाय को देना ही था तो फिर ये घुमाओ फिराओ की राजनीति क्यों, सीधा गौशालाओं में देना था, गाय का गोबर खरीदना चालू करें शिवराज सरकार और गौ माता को प्रतिदिन प्रत्येक गाय को 50रू दे शिवराज सरकार, ये 900रु की घोषणा सिर्फ शिवराज सिंह चौहान का एक झूठा जुमला है।
अभी तक पूरे मध्यप्रदेश में 10,000 से ज्यादा गौवंश की भूख से तड़प कर हत्या हो गई, अभी तक इनको गाय दिखाई नहीं दी, और अब 15 महीने विधानसभा चुनाव के बचे हैं तो इन्हे गाय याद आने लगी अरे पाखंडियों क्यों पाखंड करते हो तुम सिर्फ गाय के नाम पर वोट बटोरना जानते हो और जुमला करना जानते हो।
मेरे मध्यप्रदेश का किसान शिवराज अब तुम्हारे झूठे जुमले में नहीं फसेगा।