झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झकनावदा निप्र कहा जाता है की महाकाल मित्र मंडल गाव मे हर धार्मिक कार्य मे हमेशा आगे रहा है उसी को दुखते बाप्पा गणपति को महाकाल मंदिर पर बड़े ही धूमधाम से विराजमान किया गया है। कहते हे के पिता के भक्त ने उनके पुत्र को भी वही स्थान देकर बड़े ही धूमधाम से नगर मे ढोल धमाके के साथ नगर भ्रमण कर मंदिर में पूरे विधि विधान से विराजित किया ओर महाकाल मित्र मंडल के द्वारा रोज गणपति बाप्पा की आरती कर महा आरती का आयोजन किया गया है।ओर हर रोज ग्रामीण क्षेत्र के लोग महाकाल मित्र मंडल के ग्रुप मे मेसेज कर आरती की बोली ले रहे है। ओर आरती कर महाप्रसादी का भी लाभ उठा रहे है जिससे की ग्राम की धर्म प्रेमी जनता बड़े उत्साह के साथ बाप्पा को मनाया जा रहा है।