झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले कि रामा ओर झाबुआ मे आज दिनांक 8 सितम्बर 2022 को चाइल्डफण्ड इण्डिया के सहयोग से झाबुआ जिले की रामा व झाबुआ ब्लॉक के 10 गांवों के 15 विद्यालयों में विश्व साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। नंदकिशोर मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम से 2000 बच्चे, 500 अभिभावकों ने भाग लिया।
विश्व साक्षरता दिवस का आयोजन बच्चों में समुदाय में साक्षरता के प्रचार प्रसार करने, बच्चों को घर में पढ़ने लिखने माहौल बनाने, औऱ बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने हेतु किया।
इस कार्यक्रम के दौरान गांवों की भिविन्न गलियों और चौराहो से होते साक्षरता रैली निकाली और साक्षरता के नारे लगवाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया, विद्यालयों में बच्चों के साथ साक्षरता के गीत गाकर, बालगीत, कहानी प्रतियोगिता, ड्रॉइंग प्रतियोगिता, व बच्चों ने कहानी व साक्षरता को लेकर समूहों में नाटक मंचन किया। इस कार्यक्रम में समुदाय से अभिभावक, पंच, सरपंच ने स्थानीय भाषा में लोकगीत और लोक कथा सुनाई।
विद्यालय के संस्थाप्रधान ने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने,बच्चों को पढ़ने में सहयोग करने और खुद को पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
साक्षरता दिवस पर चाइल्डफण्ड इंडिया दिल्ली से आशुतोष,
एकता, चंदा ,मध्यप्रदेश भोपाल से अभिषेक,अनुराग, धार व झाबुआ से मिथुन नाथ, दिनेश लोहानी, प्रशांत कुमार, महेश पाटीदार, ने शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा के मुद्दों पर प्रकाश डाला। कम्युनिटी मोबिलाइजर व फील्ड कॉर्डिनेटर ने इस कार्यक्रम के आयोजन व संचालन में अहम योगदान दिया।